प्रो० सी० एम० सिंह ने योग के महत्व के बारे में सभी को जागरूक किया

जिसमें संस्थान के निदेशक प्रो० (डा०) सी०एम० सिंह, डीन प्रो० प्रद्युम्न सिंह के साथ संकाय सदस्य एवं एम०बी०बी०एस० एवं नर्सिंग छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ प्राणायाम का अभ्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त, संकाय सदस्यो एवं छात्रों का स्वागत भाषण डा0 विनित कुमार द्वारा दिया गया।
उसके उपरान्त संस्थान के निदेषक प्रो० सी० एम० सिंह ने योग के महत्व के बारे में सभी को जागरूक किया और बताया की योग एक सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं षरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते है उन्होने सभी कर्मचारियों को योग का लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योग करने को कहा जिससे के योग की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिषा में प्रसार हो सके। योग आरम्भ होने से पूर्व सभी उपस्थित लोगो द्वारा नियमित रूप से योग को अपने जीवन में समाहित करने की ष्षपथ ली। योगाचार्य ओम नारायण अवस्थी द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन/प्राणयाम का अभ्यास कराया गया, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० एस0डी0 कान्डपाल द्वारा सभी उपस्थित जनो से ध्यान का भी अभ्यास कराया गया, अन्त में डा0 अनूप श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन पर सभी अतिथियों, संकाय सदस्यो एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया।