बलिदानियों को समर्पित कार्यक्रम बलिदानी वंदन कार्यक्रम सम्पन्न 
 

Balidani Vandan program dedicated to martyrs concluded
Balidani Vandan program dedicated to martyrs concluded
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। देश भारती पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयन्ती श्रृंखला के कार्यक्रम एवं देश के शहीदों को समर्पित 10 दिवसीय कार्यक्रम बलिदानी वंदन  का समापन किया गया
किया इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द सभागार का उद्घाटन किया भी किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक एवं राष्ट्रीय कवि  वेद व्रत वाजपेयी  ने दीप प्रज्ज्वलित् कर एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।उक्त अवसर पर यू पी बोर्ड परीक्षा 2023-24 में जिन छात्रों 75% से अधिक अंक अर्जित किये है उन्हें उनके माता पिता सहित सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

उपरोक्त अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता , कवितावादन , भाषण आदि भी विद्यार्थयों द्वारा प्रस्तुत की गई । स्वामी विवेकानंद को समर्पित स्वामी विवेकानंद हाल का उद्घाटन फ़ीता काट कर किया गया। जश्न ए आज़ादी समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुरलीधर आहूँजा संस्था की अध्यक्ष साधना वाजपेयी डा० राकेश मिश्रा , गुड्डू मिश्रा , गीता राठौर दीपू यादव , इंचार्ज रेखा मिश्रा सुशीला परिहार , संतोष सिंह , पारुल मिश्रा , सभी शिक्षकगण , अधिकारिगण अभिभावक  एवं छात्रों आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही ,

संस्था के प्रबंधक  वेद व्रत वाजपेयी  ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा अगर स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चल उन्हें अपना आदर्श मन ले तो इस देश को पुनः सोने की चिड़ियाँ बनने से कोई नहीं रोक सकता , स्वामी विवेकानंद और उनका व्यक्तित्व एक संत स्वरूप है और संत सदैव ही पूजनीय हैं। संस्था के प्रधानाचार्य जय व्रत वाजपेयी ने बताया कि देश भारती स्कूल अपने प्रत्येक कार्यक्रमों में शहीदों का पूजन वंदन सदैव करता रहा है जिसके फलस्वरू विद्यालय के प्रत्येक छात्र में उनके व्यक्तित्व के प्रति सम्मान दिखायी देता हैं। अततः कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित जनों का संस्था के उपप्रबंधक मनु व्रत वाजपेयी  ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का समापन सभी को मिष्ठान वितरित कर किया।

Share this story