गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा एवं शोध को महाविद्यालय में बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य- प्राचार्य
 

Our aim is to promote quality higher education and research in the college - Principal
Our aim is to promote quality higher education and research in the college - Principal
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के प्राचार्य प्रो० विनोद चन्द्र ने महाविद्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्राचार्य के तौर पर अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पिछले एक वर्ष में प्राप्त शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं अन्य सम्बन्धित उपलब्धियों पर चर्चा के साथ-साथ आगामी सत्र 2024-25 के लिए अपनी कार्य योजना से अवगत कराया।

बीते सत्र 2023-24 में महाविद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों में उन्होंने बताया कि गतवर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में श्री जय नारायण महाविद्यालय के सात छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के लिए विशिष्ट पदक (गोल्ड मेडल) महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के कर कमलो द्वारा प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इसी सत्र में अनेक छात्र-छात्राओं ने नेट और जे०आर०एफ० जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हुए विख्यात संस्थानों में पी०एच डी० में प्रवेश लिया। जिसमें कुछ छात्र विदेशी संस्थाओं में रिसर्च प्रोग्राम का हिस्सा बने। कुछ एक छात्र-छात्राओं ने यू०पी०सी०एस०टी० प्रोजेक्ट फेलोशिप हासिल की तथा कुछ ने सहायक प्रोफेसर के रूप में शैक्षिक संस्थाओं में जॉब हासिल किया।


खेलकूद सम्बन्धी उपलब्धियाँ महाविद्यालय के छात्रों ने गेट जैसी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की। महाविद्यालय के प्राचार्य ने खेलकूद के क्षेत्र में गतवर्ष में छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के कई छात्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में सफलतापूर्वक प्रतिभागिता की। उन्होंने यह भी बताया कि गतवर्ष खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 2,50,000/- से भी अधिक धन का व्यय किया गया जिससे कि छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के बाहर की राज्य एवं अन्तरविश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष वी०एन० मिश्र की घोषणा के अनुरूप स्पोर्ट्स में विशिष्टता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी कोर्सेस में स्पोर्टस कोटे के अन्तर्गत हुए प्रावधान से छात्रों को प्रवेश दिये गये। भविष्य में भी प्रोत्साहित करने वाली यह योजना लागू रहेगी।


सांस्कृतिक क्षेत्र की उपलब्धियाँ

प्राचार्य ने महाविद्यालय के युवा छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतिभा के संवर्द्धन के लिए विगत सत्र में किये गये प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक आयोजनों के लिए गत सत्र में नवीन उत्सव स्थल का निर्माण किया गया जिसमें ओपेन एअर मंच का निर्माण सांस्कृतिक प्रदर्शनों के लिए किया गया। महाविद्यालय की विख्यात सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मेधासंवर्द्धन एवं दिव्यांकुर के 21वें संस्करण का आयोजन धूमधाम से एवं विशाल स्तर पर किया गया जिसमें शहर के 35 से भी अधिक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। दिव्यांकुर 2024 का उद्घाटन विश्व विख्यात लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा किया गया।

प्राचार्य प्रो० विनोद चन्द्र ने कला,

साहित्य एवं फिल्म जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियों से प्रत्यक्ष संवाद के लिए लिट फेस्ट 2024 का आयोजन महाविद्यालय में मार्च के महीने में कराया। लिट फेस्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मशहूर फिल्मकार  सुधीर मिश्रा, अभिनेता एवं स्कीप्ट राईटर अतुल तिवारी, इतिहासकार  रवि भट्ट, लखनऊ विशेषज्ञ  नदीम हसनैन, दास्तानगोई कलाकार  एम० फारूकी सहित प्रो० निशी पाण्डेय से संवाद करने का अवसर मिला। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय में फिल्म एवं मीडिया अध्ययन केन्द्र खोलने पर सहमति बनी। महाविद्यालय की सांस्कृतिक उपलब्धियों एवं सांस्कृतिक प्रतिभाओं के उन्नयन के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाविद्यालय में कल्चरल क्लब खोलने के लिए सहमति एवं आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की गयी जिसके लिए महाविद्यालय परिवार ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सत्र 2024-25 की कार्य योजना

प्राचार्य प्रो० विनोद चन्द्र ने आगामी सत्र 2024-25 के लिए अपनी कार्ययोजना से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नये सत्र में पांच वर्षीय इन्ट्रीगेटेड एल०एल०बी० पाठ्यक्रम, बी०सी०ए०, एम०एस-सी० जूलॉजी, बी०ए० भूगोल एवं मनोविज्ञान विषय के पाठ्यकम आरम्भ किये जायेंगे। उन्होंने चल रहे पाठ्यक्रमों में नवाचार एवं तकनीकि के इस्तेमाल को और बढ़ाने के प्रति अपना संकल्प दोहराया। नये सत्र में दो नये सेमिनार हॉल एवं जिम्नेजियम के आधुनिकीकरण की बात बतायी।

प्राचार्य प्रो० विनोद चन्द्र ने बताया कि नये सत्र में महाविद्यालय में यूनिसेफ के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र की स्थापना की जायेगी। साथ ही साथ कैरियर परामर्श केन्द्र एवं उद्यमिता प्रबन्धन केन्द्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार से सम्बन्धित परामर्श एवं प्रशिक्षण दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि योगा केन्द्र के सहयोग से केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही फिट इण्डिया मूवमेण्ट के अन्तर्गत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं हेतु 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जायेगा।
प्रेस वार्ता में प्रो० चन्द्र ने बताया कि विगत वर्ष प्लेसमेण्ट एवं ट्रेनिंग के क्षेत्र में पूरे वर्ष महाविद्यालय ने प्रभावी एवं परिणामदायक प्रयास किये जिसके तहत 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय प्लेसमेण्ट सेल के माध्यम से 265 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में रोजगार उपलब्ध कराये गये।

26 छात्रों ने सरकारी नौकरियां हासिल की। 110 छात्र-छात्राओं को निजी क्षेत्र में तथा 12 छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक उपक्रमों में पेड इन्टर्नशिप दिलायी गयी। वहीं 1600 से अधिक छात्र-छात्राओं को सामान्य इन्टर्नशिप करायी गयी। 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष भर चले कार्पोरेट स्टूडेन्ट डेवलपमेण्ट कार्यकमों के तहत इम्प्लॉयबिलिटी स्किल विकास से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किये गये। आई०टी० स्किल एवं सॉफ्ट स्किल डेवलपमेण्ट से जुड़े कार्यक्रमों के तहत छात्राओं को विशेष रूप से जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को औद्योगिक प्रशिक्षण एवं विजिट कराये गये। उन्होंने नये सत्र में प्लेसमेण्ट, स्वरोजगार तथा युवा आत्मनिर्भरता को ध्यान में रखते हुए अपनी आगामी योजनाओं से भी परिचित कराया।
किया। प्राचार्य प्रो० विनोद चन्द्र ने प्रेस वार्ता में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Share this story