डॉ0 अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर ' डॉ0 अंबेडकर के दर्शन' विषय पर क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न
Quiz competition on the topic 'Philosophy of Dr. Ambedkar' concluded on the eve of Dr. Ambedkar Jayanti
Updated: Apr 13, 2024, 20:05 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय )। दर्शनशास्त्र विभाग में डॉ0 अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर ' डॉ0 अंबेडकर के दर्शन' विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
क्विज प्रतियोगिता का परिणाम दर्शनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता की आयोजक डॉ0 रजनी श्रीवास्तव ने घोषित किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिका सिंह द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से आन्या राज वर्मा एवं अनुपम सिंह तथा तृतीय स्थान पर सर्वजीत शुक्ला के नाम घोषित किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को उनका प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के संयोजक डॉ0 राजेंद्र कुमार वर्मा एवं डॉ0 राजेश्वर प्रसाद यादव तथा विभाग के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे