राजीव और रोशनी का श्रद्धानंद मार्ग पुलिस चौकी में किरण सेठी जी की अध्यक्षता में बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

Rajiv and Roshni celebrated their birthday with children under the chairmanship of Kiran Sethi ji at Shraddhanand Marg Police Station
Rajiv and Roshni celebrated their birthday with children under the chairmanship of Kiran Sethi ji at Shraddhanand Marg Police Station
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। देश को प्रख्यात संस्था भीम ब्रिग्रेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला और सुखमनी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनी रहेजा जी के  जन्मदिन मंगलवार को कमला मार्केट अजमेरी गेट थाना की श्रद्धानंद मार्ग स्थित दिल्ली महिला पुलिस चौकी में असहाय  बच्चों के साथ केक काटकर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।

मुख्य अतिथि  चौकी प्रभारी किरन सेठी जी के देखरेख में सभी बच्चों को उपहार मिठाई बाटकर अपना जन्मदिन मनाने के लिए भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजीव जोली खोसला और सुखमनी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनी रहेजा जी को विशेष बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य तथा समाज के सभी वर्गों का एक समान विकास से ही विकसित मजबूत भारत का निर्माण होगा।

रोशनी रहेजा ने अपने जन्मदिन पर अपार स्नेह, सम्मान और विश्वास के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि सुखमनी सेवा ट्रस्ट बच्चों की शिक्षा, आत्म निर्भर महिला और समाज देश सेवा में अग्रणी समर्पित है। राजीव खोसला ने सम्मान के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। समारोह में श्री राजीव खोसला ने उत्कृष्ट समाज सेवा और कर्तव्य परायणता के लिए रोशनी रहेजा और पुलिस इंस्पेक्टर किरन सेठी को झांसी की रानी उपाधि से सम्मानित किया।

रोशनी रहेजा ने सभी अतिथियों दिल्ली पुलिस एसआई किरन सेठी, एएसआई परमजीत कौर, कांस्टेबल वैशाली चौहान,  मोनिका, भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के संस्थापक सुशील खन्ना, सुखमनी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक राजू रहेजा, आल दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार जैन, भीम ब्रिगेड के महासचिव अरुण कुमार शर्मा, डा महेश शर्मा, सोनिया जी, जूबी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अनीस दुर्रानी ,डा नदीम अहमद, सुनीता खन्ना, दीपा नागर, चौकी में बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका सबा परवीन आदि को सम्मानित किया गया। बच्चे मिठाई उपहार पाकर खुशी से झूम उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति और शिक्षाप्रद के गानों पर शानदार डांस प्रस्तुत किया और इनाम भी पाया।

Share this story