रतन सिंह छोटू अध्यक्ष  राजेंद्र सिंह महासचिव बने

Ratan Singh Chotu became president, Rajendra Singh became general secretary
Ratan Singh Chotu became president, Rajendra Singh became general secretary
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ अयोध्या रोड चिनहट की इकाई गठन शपथ समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी नए पदाधिकारियो को संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे की उपस्थिति में सर्वसम्मत से चुनाव कराकर संगठन की जिम्मेदारी दी गई  l

संजय दीक्षित संरक्षक मनोज खेतान संरक्षक विनोद यादव संरक्षक रतन सिंह छोटू अध्यक्ष   राजकुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह महासचिव शिवनाथ उपाध्यक्ष ब्राह्मश बाजपेई विधि सलाहकार निर्भय सिंह सचिव बृजेश यादव संगठन मंत्री अजीत कुमार संयुक्त मंत्री सैफ खान प्रचार मंत्री चुने गए कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारी गण महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेनू शर्मा युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर मिश्रा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष सिंह आलमबाग अध्यक्ष संदीप साहू इत्यादि सैकड़ो संख्या में व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे संगठन के मुखिया अंजनी कुमार पांडे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई सभी को बधाई देते हुए

कहा व्यापारियों को संगठित होकर रहने की जरूरत है इस समय ऑनलाइन के कारण व्यापारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है फिर भी किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है व्यापार करने का तरीका थोड़ा आप सभी को बदलना पड़ेगा डी सीपी पूर्वी शशांक सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा पुलिस प्रशासन आपका सहयोग कर रहा है सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें   यदि आपको उसमें भी कहीं कोई दिक्कत लगती है तो आप लोग संगठन को सूचित करें हम सभी लोग जहां जिस विभाग से जुडी समस्या होगी चलकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा व्यापारियों का शोषण नहीं करने दिया जाएगा।

Share this story