RBI fake News covid 19 funding fraud ,न दें personal information
प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो (press information beuro )द्वारा कहा गया है कि ऐसा कोई भी मेल RBI द्वारा नहीं किया जाता

प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो फैक्ट चेक
PIB Fact Check अब RBI के नाम पर भी फ्रॉड किया जा रहा है आरबीआई के द्वारा ईमेल किए जानेे की बात की जा रही है पेपर ऐसी खबरों का Press Information Bureau pib fact check द्वारा बतााया गया है की RBI द्वारा ऐसा कोई मेल नहीं किया गया है जिसमे कहा जा रहा हो कि covid 19 pandamic के दौरान किसी को यह कहकर मेल किया गया कि किसी ने अच्छा काम किए हैं जिसको 1 .60 करोड़ रुपए compensation दिया जा रहा है |
प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो (press information beuro )द्वारा कहा गया है कि ऐसा कोई भी मेल RBI द्वारा नहीं किया गया है जिसमे किसी से भी प्राइज़ क्लेम किये जाने की बात कही गई हो जिसमे बैंक डिटेल माँगा गया हो यह मेल पूरी तरह से फ्राड है और RBI किसी को भी personal information मांगने के लिए फोन करता है |
An email allegedly from RBI claims that the recipient has won Rs 1.60 cr from UN as #COVID19 compensation and is asking for personal & bank details to claim the prize.#PIBFactCheck: This email is #Fake. @RBI never contacts the public asking for any type of personal information. pic.twitter.com/DKJeDlxOQZ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 27, 2021
आज कल जिस तरह से लोगों से cyber fraud किये जा रहे हैं उसको देखते हुए बहुत ही सतर्क रहने की जरुरत है और अगर आपसे कोई भी OTP या कोई भी सूचना मांगी जाती है तो उसे कोई भी सुचना नहीं देनी चाहिए लोगों के द्वारा personal information मांग कर लोगों के कहते से पैसे उड़ा लिए जाते हैं |
PIB फैक्ट चेक और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए किसी भी फेक न्यूज़ को रोकने के लिए लोगों को बताया जाता है की अगर उन्हें कहीं से भी किसी भी खबर पर कोई भी शक है तो उसे पता कर लेना चाहिए की खबर सही है भी या नहीं |
पीआईबी फैक्ट चेक क्या है ?
पीआईबी फैक्ट चेक में किसी भी खबर को पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर पर भेज कर उसको पता किया जा सकता है | कई बार ऐसा होता है की फर्जी ख़बरें कई सारे समाचार पात्र में या सोशल मीडिआ में छाप दी जाती हैं जिसका कोई भी आधार नहीं होता है |