रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘मिराकी’ कार्यक्रम का शुभारम्भ
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के स्वागत हेतु स्कूल के अध्यक्षा श्रीमती स्मिता मिश्रा, प्रबंध निदेशक डा0 प्रशान्त कुमार मिश्र एवं सी0ए0ओ0, श्रीमती अनुपमा षुक्ला मंच पर उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्कूल की सी0ए0ओ0, श्रीमती अनुपमा षुक्ला ने माननीय मुख्य अतिथि महोदय का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होने संक्षेप में स्कूल की प्रगति पर प्रकाश डाला तथा शिक्षा के प्रचार प्रसार में स्कूल के सस्ंथापक प्रबंध निदेशक श्री आर0 सी0 मिश्र के प्रयासों में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। अध्यक्षा महोदया ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकाल कर अपनी सहृदयता का परिचय दिया है इसके लिए स्कूल प्रबन्ध मण्डल तथा स्कूल की छात्र/छात्रायें हृदय से उनके आभारी है।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन मे शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह अपेक्षा की कि शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ खेलकूद, संगीत तथा नैतिक शिक्षा के अलावा सह पाठ्यक्रम गतिविधियाॅ भी शिक्षण कार्य में सम्मिलित होना भी अत्यन्त आवश्यक है। मुख्य अतिथि महोदय के प्रेरणादायक सम्बोधन ने सभी उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं अभिभावको का प्रोतसाहित किया।
इस अवसर पर छात्र, छात्राओं द्वारा ‘मिराकी’ पर आधारित मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम (सूची संलग्न) प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों मंे से मुख्यतः - ‘ईष वन्दना‘ एवं नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘पैराडाइज़ आॅन अर्थ’ कार्यक्रम तथा सीनियर कक्षाओं के छात्र छात्रओे द्वारा प्रस्तुत देष भक्ति से ओत-प्रोत ‘भारत के षूरवीर‘ तथा ‘दषावतार’ कार्यक्रम विषेश सारहनीय एवं मनमोहक रहे। सभी सम्मानित अतिथियों एवं मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ।