आपातकाल के दौरान अमल में लाए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों को जांचा गया
Relief and rescue operations carried out during emergency were examined
Jun 28, 2024, 09:47 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। कर्मचारियों की वास्तविक दुर्घटना के समय सतर्कता एवम सजगता की जांच करने के लिए लखनऊ मण्डल के संरक्षा विभाग के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, कुलदीप तिवारी द्वारा लखनऊ- अयोध्या रेलखण्ड में एक दुर्घटना मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस दुर्घटना ड्रिल में समय 18.30 बजे दुर्घटना संदेश स्टेशन दरियाबाद-पटरंगा के मध्य ट्रेन सं. 04218 के 6वें कोच में आग लगने एवम यात्रियों के घायल होने की सूचना देकर मेडिकल वैन एवम अग्निशमन दल की मांग ट्रेन के लोको पॉयलेट एवं ट्रेन मैनेजर द्वारा की गई। संदेश प्राप्त होते ही इसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए दुघर्टना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एम्बुलेंस एवम सिविल/रेलवे पुलिस भी पहुंच गई । मण्डल के अयोध्या एवम प्रयाग स्थित दोनों मेडिकल वैन भी समय से दुघर्टना स्थल के लिए रवाना कर दी गईं। इस सूचना के पता लगते ही मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा भी दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गए I