पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० को सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक द्वारा पुस्तक भेंट
 

Presentation of book by retired Director General of Police to Director General of Police, Uttar Pradesh
Presentation of book by retired Director General of Police to Director General of Police, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )।  प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० को पुलिस मुख्यालय, सिग्नेचर बिल्डिंग, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में सेवानिवृत्त आई०पी०एस० पुलिस महानिदेशक  महेन्द्र मोदी द्वारा अपनी लिखित पुस्तक "ऐ मेरे प्यासे वतन" भेंट की गयी।

सेवानिवृत्त आई०पी०एस० पुलिस महानिदेशक  महेन्द्र मोदी द्वारा अपनी पुस्तक "ऐ मेरे प्यासे वतन" में जल संरक्षण की विभिन्न विधाओं और तकनीकों पर व्यवहारिक रिसर्च करके जल अभाव की समस्या का समाधान दिया है। पेयजल तथा वर्षाजल के उपयोगी प्रबंधन के लिए मितव्ययी, प्रदूषण मुक्त परिणाम देने वाला मॉडल दिया गया है। इस मॉडल से अत्यंत कम खर्च में पेयजल उपलब्ध कराना तथा अर्थोपार्जन संभव है। पुस्तक में भारत की परिस्थिति के अनुरूप, कम समय व कम स्थान में जल संरक्षण के प्रदूषण रहित तरीकों का उल्लेख किया गया है।

Share this story