नारी शक्ति की समाज परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका–डॉ आजाद

Women power plays an important role in social transformation – Dr. Azad
Women power plays an important role in social transformation – Dr. Azad
बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के पूर्व संध्या पर ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परमजीत सिंह, जिला प्रमुख डॉ आजाद प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज किसलय मिश्रा,डॉ आलोक शुक्ल, डॉ रमेश शुक्ला ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रमुख डॉ आजाद प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित रानी लक्ष्मीबाई जयंती जिसे हम स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं इस अवसर पर ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों के प्रतिभा को मंच देने का काम किया गया है।


मुख्य अतिथि परमजीत सिंह ने कहा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र छात्राओं के अंदर दबी प्रतिभा को मंच मिलता है और विद्यार्थियों के जन जागरण के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अति आवश्यक है। किसलय मिश्रा ने स्त्री शक्ति दिवस पर आयोजित इस ओपन कार्यक्रम में नारी सुरक्षा को लेकर टोलफ्री नंबर 1090 , मिशन शक्ति आदि विषयो पर चर्चा की।


प्रतियोगी साध्वी द्विवेदी ने "खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थीं" कविता पढ़कर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान डॉ अभयनाथ ठाकुर,शिवम सिंह, जिला संगठन मंत्री रितेश सिंह,जिला संयोजक साध्वी द्विवेदी, पूर्व जिला संयोजक अम्बुज भार्गव, पंकज तिवारी, प्रज्ञानंद मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, दिलशाद आलम, शिवम दूबे आदि अभाविप कार्यकर्त्ता और शिवानी, हिमांशु, मानवेंद्र, शैली कसेरा आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Share this story