सरदार का खाना twitter trending में ,अब रोटी बनाने की मशीन ही लगा दी
किसानों का आंदोलन में सबसे मुख्य आकर्षण सरदारों का खाना रहा यहां तक कि सरकारी चाय तक पीने से मना कर दिया

National News Desk -किसान आंदोलन को को लेकर दिनों दिन आंदोलनरत किसानों का जज्बा और भी बढ़ता जा रहा है । सरकार द्वारा जब उन्हें बुलाया गया तब उन्होंने सरकारी चाय पीने से भी मना कर दिया और अपने साथ लाये गए चाय को ही पिया गया । यही नही ट्विटर(Twitter) पर किसानों के खाने भी twitter trends किये थे ।
एक फोटो twitter पर share(Photo Share on Twitter) की गई है जिसमे दिखाया जा रहा है कि जब आप पंजाब आते हैं तब किस तरह से आपका खाने पर स्वागत किया जाता है वहीं जब पंजाब के किसान दिल्ली जाते हैं तो किस तरह से आपंका स्वागत करते हैं ।
अब twitter पर ही एक खबर आई है जिसमे दिखाया गया है कि सरदारों ने अपने खाने के लिए इंतजाम किए गए हैं और twitter पर कहा गया है कि अब खाने के लिए Twitter par मशीन को दिखाया गया है जिससे रोटी बनाई जा रही है ।
पंजाबियों ने रोटी बनाने वाली मशीन फिट कर ली है लंगर सेवा में, बिना अपनी मांगे पूरी करवाये ये नहीं वापिस आने वाले।
— Jassi (@JJassiOfficial) December 4, 2020
सरकार जी समझ जाओ किसान भाई अब इतिहास बना के ही वापिस लौटेंगे। वाहेगुरु मेहर बनाये रखीं फौजां ते 🙏🏻 #FarmersProtestDelhi2020 #Tractor2Twitter pic.twitter.com/mva8W5ItfS
एक tweet में यह भी कहा गया कि जब किसानों के पास इतनी सुविधाएं हैं तो यह परेशान क्यों है किस बात के लौए धरना दिया जा रहा है ।
In किसानों को पास इतनी सुविधा है तो ये परेशान किस बात के लिए धरना दे रहे है, pic.twitter.com/R1hEN5PfWd
— Sumit Kumar Sondhi (@sumitkrsna) December 4, 2020