ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, वट वृक्ष के रूप में पूरे प्रदेश में कार्यरत है: अंबरीष
इस अवसर पर अध्यक्ष अंबरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन पत्रकारों की समस्यायों के समाधान करने हेतु किया था।यह संगठन आज विशाल वट वृक्ष के रुप मे पूरे प्रदेश में कार्यरत है। कहा कि संगठन से जुड़े पत्रकार साथी निर्भीक होकर अपना कार्य करें किसी भी समस्या के लिए संगठन हमेशा आपके साथ है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी साफ स्वच्छ छवि के है जो निष्पक्ष कार्य कर रहे हैं किसी भी सदस्य की गलत कार्यों में संलिप्तता नहीं है जो बहुत अच्छी बात है एसोसिएशन की शासन की तरफ से समय समय पर सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गई है।
मण्डल उपाध्यक्ष अशरफ अली खां ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की अतीत की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला।बैठक में सर्वसम्मति से हर माह एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संरक्षक दिनेश प्रसाद मिश्र, इज़हार खां, महामंत्री आलोक पाठक, महेंद्र सिंह राना, वैभव मिश्र, अखिलेश बाथम, दिनेश कुमार मिश्र, सत्येंद्र श्रीवास्तव आदि सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।