डीजल शेड में स्थित प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन 

Safety seminar organized at the training center located in diesel shed, Lucknow
Safety seminar organized at the training center located in diesel shed, Lucknow
लखनऊ। संरक्षा के प्रति जागरूक एवं सजग रहते हुए रेल परिचालन कार्यप्रणाली को संचालित करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा डीजल शेड लखनऊ में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I

Safety seminar organized at the training center located in diesel shed, Lucknow

संगोष्ठी की अध्यक्षता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, कुलदीप तिवारी ने की एवं इस संगोष्ठी में सम्पूर्ण मण्डल से आए संरक्षा कोटि के 100 कर्मचारियों ने भाग लिया I इस संगोष्ठी में सिग्नलिंग नियमों के तहत संरक्षित रेल परिचालन करना, गाड़ी के लोको, रैकों की शंटिंग (Stabling) में  बरती जाने वाली सावधानियाँ एवं पालन की जाने वाली प्रक्रिया, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ एवं संरक्षा कार्यालयों एवं कार्यस्थल पर बरती जाने वाली संरक्षा संबंधी सावधानियाँ, संरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करना तथा गर्मी के मौसम में बरती जाने वाली संरक्षा संबंधी अतिरिक्त व्यवस्थाओं को स्थापित करना जैसे अनेक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई I इसके अतिरिक्त इस संगोष्ठी में संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 कर्मचारियों क्रमशः  चन्द्र प्रकाश सिंह, स्टेशन अधीक्षक जौनपुर सिटी,रमेश कुमार यादव, तकनीशियन-1/कै.एंडवैगन डिपो/सुल्तानपुर, संजय कुमार, प्वाइंट्समैन/प्रयाग नीरज कुमार श्रीवास्तव, ट्रेन मैनेजर/अयोध्या कैंट, श्री पवन कुमार, सहायक लोको पायलट/गुड्स/अयोध्या कैंट एवं  राजेंद्र कुमार, सहा. लोको पायलट/अयोध्या कैंट को पुरस्कृत किया गया I 

Safety seminar organized at the training center located in diesel shed, Lucknow


इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संरक्षा सेवाओं को रेलवे परिचालन व्यवस्था की सर्वाधिक महत्वपूर्ण कड़ी की संज्ञा देते हुए उपस्थित सभी कर्मियों को संरक्षा के प्रति पूर्ण सजग एवं सतर्क रहते हुए जीरो टालरेन्स की नीति अपनाते हुए कार्य करने की बात पर विशेष बल दिया I उन्होंने  प्रत्येक मौसम के दौरान संरक्षा संबंधी बरती जाने वाले सावधानियों एवं अतिरिक्त व्यवस्थाओं का शत- प्रतिशत पालन करते हुए कार्य करने की अनिवार्यता की बात कही एवं पुरस्कृत किये जाने वाले कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करने की अपेक्षा की तथा कर्मचारियों से संवाद करते हुए सभी को उत्कृष्ट कोटि का कार्य करते हुए रेलसेवा करने हेतु प्रेरित किया।

Share this story