Salman Khan News In Hindi : क्या काले हिरण का शिकार करने के लिए सलमान खान को मांग लेनी चाहिए माफी?
What Happened Outside Salman Khan house?
Why Salman Khan Is Target?
Who Threats Salman Khan?
Salman Khan Cases
बॉलीवुड के दबंग खान, बॉलीवुड के भाई जान, और.. बॉलीवुड के सुल्तान की जान खतरे में है... एक दिन पहले जब से सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई है, तबसे उनके तमाम फैंस shocked हैं, निराश हैं, हताश हैं... भई अभी तक तो उन्हें सिर्फ जान से मारने की धमकी दी जाती थी, लेकिन घर के बाहर गोलियां चलाकर सलमान खान के दुश्मनों ने ये जता दिया है कि उनके हौसले बुलंद हैं और वो किसी से भी डरने वालों में से नहीं हैं...
प्राण जाएं.. पर माफ़ी ना मांगी जाए?
सलमान के घर के बाहर जो फायरिंग हुई है उसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है... आपको मालूम होगा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ही सलमान खान की जान की दुश्मन बनी हुई है... वजह है हिरण का शिकार... जी हां, ये बात है साल 1998 की, जब सूरज बड़जातिया की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी... इस दौरान सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो काले हिरणों का शिकार किया था...इस मामले ने पिछले कई सालों से तूल पकड़ा हुआ है... सलमान खान इस केस को लेकर अदालतों के चक्कर भी लगा चुके हैं, जेल की हवा भी खा चुके हैं... जी हां, साल 2018 में सलमान खान को इस मामले में दोषी करार दिया गया था और उनको 5 सालों की सज़ा सुनाई गई थी...
सवाल ये आता है कि हिरण का शिकार करने पर कोर्ट से सलमान को सजा मिल चुकी है, तो अब ये लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़ा हुआ है... तो इसका जवाब है कि लॉरेंस बिश्नोई जिस समाज से आते हैं, वो हिरण की पूजा करता है... सही सुना आपने... आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसमें महिलाएं हिरण को अपना दूध पिलाती हुई दिखती हैं... ये महिलाएं बिश्नोई समाज की होती है, जहां हिरण को अपने बच्चों की तरह पाला जाता है और महिलाएं हिरण के बच्चों को अपने बच्चों की तरह पालती है और अपना दूध तक पिलाती है... यही वजह है कि बिश्नोई समाज के लोग प्रकृति और उसके अंशों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी कोई परवाह नहीं करते हैं... यहां तक कि प्रकृति की रक्षा में जो मर जाते हैं उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाता है...
लॉरेंस बिश्नोई कौन है?
खैर, आपको याद होगा कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार जेल के अंदर से एक टीवी न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सलमान खान उनके मंदिर में जाकर अपने कुकर्मों की माफी मांग लेते हैं तो वो सलमान खान की जान बख्श देंगे... ये वीडियो काफी वायरल हुआ था जो यकीनन सलमान खान के पास भी पहुंचा होगालॉरेंस बिश्नोई... लेकिन सलमान खान ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था, जो ये बताता है कि सलमान खान माफी मांगने के मूड में कतई नहीं हैं... लेकिन जिस तरह से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या की गई थी, उससे ये पता चलता है कि ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग कितनी खतरनाक है...कानून अपना काम कर रहा है, वो अलग बात है, लेकिन क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि सलमान खान को माफी मांग कर इस पूरे विवाद को खुद से खत्म कर देना चाहिए...
भई, हमारा तो कहना यही है की समझदारी माफी मांगने में ही है... क्योंकि सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि एक ब्रांड हैं, सिर्फ उनके नाम से हजारों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है... इसके अलावा अगर उन्हें कुछ होता है तो पूरी दुनिया में भारत की बदनामी होगी... ऐसी नौबत आए, उससे अच्छा तो यही है कि सलमान खान माफी मांग लें... लेकिन एक बात यह भी है कि काले हिरण का शिकार करने के सलमान खान पर सिर्फ आरोप हैं, और आरोप की बुनियाद पर ही सलमान को सज़ा सुनाई गई है... लेकिन अगर उन्होंने माफी मांग ली तो यह साफ हो जाएगा कि सलमान ने काले हिरणों का शिकार किया है... कुल मिलाकर सलमान खान हर तरफ से फंसे हुए हैं, लेकिन फिर भी माफी मांग लेना ज्यादा सही फैसला होगा, हमारे हिसाब से... लेकिन इस पर आप क्या सोचते हैं, अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में आप रख सकते हैं...