महंत अवैद्यनाथ की 10वीं पुण्य तिथि पर मुजहा आश्रम में समरसता भोज का आयोजन

Harmony feast organized at Muzha Ashram on the 10th death anniversary of Mahant Avaidyanath
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय ) विश्व हिन्दू महा संघ  के तत्वावधान में सोमवार को गोण्डा में उतरौला रोड के मुजहा आश्रम में गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन मंहत अवैधनाथ की 10वीं पुण्य तिथि पर  समरसता भोज समारोह का आयोजन किया गया। 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय ) विश्व हिन्दू महा संघ  के तत्वावधान में सोमवार को गोण्डा में उतरौला रोड के मुजहा आश्रम में गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन मंहत अवैधनाथ की 10वीं पुण्य तिथि पर  समरसता भोज समारोह का आयोजन किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि अस्पृश्यता छुआछूत सामाजिक कलंक है। गोरक्षपीठ पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ समरसता के समर्थक व छुआछूत के घोर विरोधी रहे। उनके अनुसरण में महासंघ ने समाज से छुआछूत का कलंक मिटाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे हमें यह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की नसीहत नहीं भूलनी चाहिए। 
  महासंघ के जिला अध्यक्ष  विजय मिश्रा ने कहा कि महासंघ  की स्थानीय इकाई के सहयोग से हम वर्ष भर में विभिन्न पर्व दिवस पर समरसता भोज का आयोजन कर रहे हैं। 
गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण दूबे ने कहा कि भारत माता के आंचल को आतंक से गंदा करने वालों को हम चैन से  रहने नहीं देगें। सभा को  मंडल प्रभारी  सुन्दर बाबू  सिंह, अनिरूद्ध सिंह शाही ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर राकेश दूबे, गल्ले महराज, धीरेन्द्र सिंह, अखिलेश मिश्र संत, कुंवर सिंह, आशीष सिंह, नितीश मिश्रा, शुभम् तिवारी व अमित शुक्ल मौजूद रहे।

Share this story