शिवसेना के संजय राऊत ने कहा पुलिस प्रोफ्रेशनल, कुछ सबूत मिले होंगे
अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कार्रवाई पर संजय राऊत ने दी सफाई कहा कानून अपना काम कर रहा है

X
Rajiv Shrivastava4 Nov 2020 4:25 AM GMT
जब से उद्धव ठाकरे सरकार बनी है तब से रिपब्लिक भारत बदनाम करने में लगा है
National News Desk -पुलिस पूरी तरह से प्रोफ्रेशनल है और उनको कोई सबूत मिले होंगे इसलिए केस में कार्रवाई की जा रही है ।
शिवसेना के संजय राउत ने कहा है कि मिले होंगे इसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है संजय रावत ने कहा कि उनका इस मामले में कोई भी योगदान नहीं है और रिपब्लिक भारत के द्वारा लगातार महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जब से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने हैं सबसे बदनाम करने के लिए लगातार कुछ न कुछ कोशिश किए जा रहे हैं और उसके बाद भी शिवसेना का कहना यही था कि अगर कोई आरोप लगाए हैं झूठे आरोप भी लगे तो उसकी भी जांच करनी चाहिए संजय रावत ने यह साफ किया कि उन लोगों का इस मामले से कोई भी लेना देना नहीं और पुलिस कानून के हिसाब से कार्रवाई कर रही है।
Next Story