भोजपुरी में अश्लीलता के खिलाफ निरंतर आवाज उठाने वाले संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को मिला सम्मान
स्टार पटना रनवे नाइट और मिस्टर एंड मिस बिहार रनवे नाइट में विशेष अतिथि के रूप में किया गया सम्मानित
Sun, 19 Oct 2025

पटना, अक्टूबर 2025: भोजपुरी समाज में व्याप्त अश्लीलता के विरोध और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय युवा वाहिनी – नेशनल वालंटियर भाजपा, पटना (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) के जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को दो प्रतिष्ठित आयोजनों में सम्मानित किया गया।
पहला सम्मान उन्हें स्टार पटना रनवे नाइट में स्पेशल गेस्ट के रूप में उर्बानो कुंज, दीघा (पटना) में प्रदान किया गया, जबकि दूसरा सम्मान मिस्टर एंड मिस बिहार रनवे नाइट में वीआईपी गेस्ट के रूप में बालाजी बैंक्वेट हॉल, अनीसाबाद (पटना) में दिया गया। दोनों कार्यक्रमों का आयोजन 14 अक्टूबर 2025 को किया गया था।
संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह लंबे समय से भोजपुरी गीत-संगीत में बढ़ती अश्लीलता और सांस्कृतिक पतन के खिलाफ मुखर रहे हैं। वे समाज में संस्कृति संरक्षण, नैतिक मूल्यों के पुनर्स्थापन और जनजागरूकता के लिए सतत कार्यरत हैं। उनके प्रयासों को देखते हुए उन्हें कई सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थानों द्वारा पहले भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा वाहिनी – नेशनल वालंटियर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिंदू देव प्रकाश शुक्ला ने उन्हें बधाई देते हुए कहा—
> “भोजपुरी समाज के सांस्कृतिक उत्थान के लिए संजय सिंह का योगदान अनुकरणीय है। उनके प्रयास निश्चित ही उस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे, जिससे भोजपुरी गीत-संगीत अपनी मौलिक गरिमा और सनातन सांस्कृतिक स्वरूप को पुनः प्राप्त करेगा।”
कार्यक्रम में अनेक कलाकार, समाजसेवी, पत्रकार और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सामाजिक मिशन की सफलता की कामना की।
