स्कार्फ: निखारे आपका व्यक्तित्व

Scarves: Enhance your personality
Scarves: Enhance your personality
डाॅ. फ़ौज़िया नसीम शाद-विभूति फीचर्स)
      नारी अपने सौन्दर्य और व्यक्तित्व को आकर्षक रूप प्रदान करने के लिए क्या कुछ नहीं करती, स्वयं को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए वह फैशन के नित नये प्रयोग करने में भी पीछे नहीं रहती। वस्त्रों,हेयर स्टाइल और ब्यूटी ट्रीटमेंट के माध्यमों से भी वह अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बदलाव देने का प्रयास करती हैं। एकरूपता वैसे भी जीवन में नीरसता भर देती है जिसे समाप्त करने के लिए फैशन और स्टाइल को अपनाना हमारी ज़रूरत बन जाती हैं।

यदि आप स्वयं को लेकर जागरूक हैं और अपने लुक को अन्य से हटकर दर्शाना चाहती हैं और लोगों की वाहवाही लूटना चाहती हैं, तो कुछ अलग हटकर लोगों पर अपने व्यक्तित्व की छाप छोड़ें। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार फिल्म अभिनेत्री साधना ने अपने साधना कट बालों द्वारा अपना प्रभाव छोड़ा था और गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया ने अपनी कैप के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है।

वैसे आप अपने लुक में परिवर्तन वस्त्रों, आभूषणों, हेयर स्टाइल आदि द्वारा ला सकती हैं या फिर अपनी बॉडी को एक्सरसाइज द्वारा आकर्षक आकार देकर भी पा सकती हैं। फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी अपनी आकर्षक बॉडी के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। जब बात हो रही है फैशन की और स्वयं को नया लुक देने की तो फैशन की इसी श्रेणी में स्कार्फ भी आते हैं। स्कार्फ भी फैशन का एक अभिन्न अंग हैं। स्कार्फ (दुपट्टा) कपड़े का लम्बा टुकड़ा जो महिला द्वारा गर्दन , कंधो, सिर पर पहना जाता है। स्कार्फ का प्रयोग जहाँ महिलाओं और युवतियों को मौसम के दुष्प्रभाव से बचाता है, वहीं उनकी छवि में शालीनता को भी दर्शाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
वर्तमान में स्कार्फ विभिन्न रंगों में सूती,लिलन, रेशम,जार्जेट, सिल्क आदि कपड़ों में आते हैं। महिलाओं में ये नेक वियर अपना विशेष स्थान रखते है। स्कार्फ सुविधाजनक होने के कारण दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं,वहीं इनके प्रयोग ने नारी व्यक्तित्व को नया आकर्षण भी प्रदान किया है।तो फिर क्यों न आप भी स्कार्फ का प्रयोग कर अपने बालों व त्वचा की मौसम के प्रभाव से रक्षा कर अपने व्यक्तित्व को नवीन और आकर्षक रूप प्रदान करें ।

Share this story