जैनस इनीशिएटिव्स संस्था के संस्थापक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस वर्ष चयनित बच्चों के लिए स्कॉलरशिप

Scholarship for children selected this year by Dr. Pankaj Kumar Srivastava, senior cardiologist and founder of Jains Initiatives
 
 जैनस इनीशिएटिव्स संस्था के संस्थापक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस वर्ष चयनित बच्चों के लिए स्कॉलरशिप 
गोंडा  : गोंडा एक स्थानीय रिजॉर्ट में जैनस इनीशिएटिव्स संस्था के संस्थापक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव  द्वारा इस वर्ष स्कॉलरशिप के लिए चयनित पल्लवी द्विवेदी, उमरा मिराज वैभव श्रीवास्तव, रुचि सोनी ,आदर्श सिंह 5 बच्चे ये इस वर्ष के नए बच्चे हैं एवं 23 बच्चे पुराने हैं 

क्योंकि प्रत्येक बच्चों को 3 साल तक दिया जाता है नये छात्रों को सर्टिफिकेट व  स्कॉलरशिप प्रदान की गयी  तथा पुराने सभी छात्रों को भी स्कॉलरशिप दिया गया मुख्य अतिथि बहराइच श्रावस्ती की एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में मेहनत, हिम्मत और लगन से बड़ी से बड़ी कल्पना साकार होती है.

सच्ची लगन तथा सच्चे उद्देश्य से किया हुआ प्रयास कभी निष्फल नहीं जाता है.कठोर परिश्रम एवं कड़ी मेहनत मनुष्य का असली धन होता है। बिना कठिन परिश्रम के सफलता पाना असंभव है। इस दुनिया में जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करता वह सफलता अवश्य पता है जैनस  इनीशिएटिव्स के  संस्थापक डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए अपने संबोधन में कहा कि परिश्रम ही जीवन की सफलता का रहस्य है. छात्रवृत्ति उन जरूरतमंद बच्चों को दी जाती है जो पढ़ने में अच्छे एवं कमजोर वर्ग से आते हैं पैसों की कमी से प्रतिभावान छात्रों की पढ़ाई नहीं रुकेगी 

संस्था द्वारा 12वीं पास छात्रों को ₹12000 सालाना स्कॉलरशिप 3 वर्षों तक दिया जाता है इसके साथ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ धनंजय श्रीकांत कोटे राजस्थाने ने कहा सच्ची लगन तथा सच्चे उद्देश्य से किया हुआ प्रयास कभी निष्फल नहीं जाता है  मध्यम वर्गीय परिवार या गरीब परिवारों के लिए एक अच्छे स्कूल में पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में जरूरत मंद लोगों को ऐसी योजना जो ऐसे बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक मदद मिल रही है या एक सराहनीय कार्य है  डा आलोक अग्रवाल ने कहा कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने कहा कि बच्चे इस स्कॉलरशिप के महत्व को समझें और अच्छी पढ़ाई कर उच्च पद पर अग्रसर हो आगे चलकर वह भी ऐसे किसी की जरूरतमंद की हेल्प करें अंत में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष रंजन ने  सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम का सफल संचालन चंदन तिवारी ने किया इसके साथ साथ  जैनस  इनीशिएटिव्स के साथ सामाजिक कार्य में सहयोग करने विभिन्न सामाजिक संगठन हरजीत सिंह छाबड़ा अरविंद श्रीवास्तव गप्पू भैया गोपाल मित्तल कसिम सिद्दीकी डॉक्टर्स में पियूष रंजन डॉ राजेश पांडेय एवं वरिष्ठ पत्रकारों में टी पी सिंह,एस पी मिश्रा, जानकी शरण द्विवेदी ओंकार पाठक समाज में जैनस इनीशिएटिव्य सामाजिक कार्य में सहयोग करने वालों  को  सम्मानित किया  इस कार्यक्रम अपना गरिमामय उपस्थिति परसपुर विकास मंच अरुण कुमार सिंह, अंचल  श्रीवास्तव, डा ए के उपाध्याय, अनिल श्रीवास्तव डा अंजू अग्रवाल,डा रश्मि मिश्रा रंजना बन्धु विवेक हर्ष उमेश शाह संजू छाबड़ा मनोज त्रिपाठी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया

Tags