स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज लखनऊ ने 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया
महानिदेशक (तकनीकी) डॉ. भरत राज सिंह ने अपने इस व्याख्यान में पर्यावरण क्षरण के खतरों के बारे में बताया। उन्होंने भविष्य में पर्यावरण की स्थिरता के लिए उत्पन्न होने वाले गंभीर खतरों और खतरों को दूर करने के लिए कुछ उपाय भी सुझाए।
सत्र के प्रारम्भ में सचिव और सीईओ श्री शरद सिंह ने छात्रों को वनों की कटाई के हानिकारक प्रभाव को दूर करने के लिए वृक्षारोपण के लाभों के बारे में जानकारी दी। व्याख्यान में लगभग 100 अधिक छात्रों व शिक्षकगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण के सुधारात्मक कार्यवाही हेतु उनके उपायों की जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर सह-निदेशक, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रवक्ता (इंजीनियरिंग), डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. आशा कुलश्रेष्ठ, सुनीत कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सुजाता सिन्हा ने किया।