एफ एम ए इंडिया द्वारा आयोजित किया गया फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 का सीजन 2

Fitness and Bodybuilding Championship 2024 Season 2 organised by FMA India
 
Fitness and Bodybuilding Championship 2024 Season 2 organised by FMA India
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)।एफएमए इंडिया के तत्वावधान में आयोजित फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागियों ने भाग लिया, साथ ही अफगानिस्तान से भी एथलीट्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।


इस इवेंट का आयोजन एफएमए इंडिया द्वारा किया गया था, जिसके संस्थापक एवं ऑर्गनाइज़र अदनान आदिल, जनरल सेक्रेटरी डॉ. शताक्षी प्रेमसन, शो डायरेक्टर ओमदीप मोतियानी और डायरेक्टर सतप्रीत सिंह शैंपी रहे। इस पूरी प्रतियोगिता में सपोर्टिंग पार्टनर के रूप में पीआर ह्युंडई ने सहयोग प्रदान किया।


मुख्य अतिथियों में गोपाल राय जी, पवन मनोचा जी और राहुल गुप्ता जी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मेन्स बॉडीबिल्डिंग कैटेगरी में विजेता के रूप में अबू सूफियान ,मेन्स फिजिक कैटेगरी में अफगानिस्तान से ताल्हा हाकिम , और विमेंस फिजिक कैटेगरी में पूजा कौशिक ने बाजी मारी।

इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर अभिनेता मासूम सिंह उपस्थित रहे। चीफ जूरी में बलवीर सिंह और विजय बहादुर ने विजेताओं का चयन किया। जूरी में नौशाद खान, महुल्या शुक्ला, एरा शर्मा और आहाना मिश्रा ने निष्पक्ष निर्णय लिया।विशेष अतिथि मे देव अरोड़ा (सीईओ हैमरएनफिक्स), चाँद सिद्दीकी, इरफान सिद्दीकी, शेख उमर रहें। जबकि दिल्ली से चिनू अश्वनी, अमित पाल और सुशील यादव ने गेस्ट पोजिंग की।
शो के मैनेजमेंट का कार्यभार रिया सिंह, अली पठान और रहीम जमाल, विनीत गुप्ता (प्रिंस) ने संभाला, जबकि एंकरिंग का जिम्मा किरन वासवानी ने उठाया।

Tags