वाराणसी में होगा द्वितीय रोजगार महाकुंभ 2025: 29,000 से अधिक नौकरियों का अवसर, इज़राइल की कंपनियाँ शामिल नहीं होंगी
लखनऊ, दिसंबर 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को व्यापक रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए द्वितीय रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन वाराणसी में करने जा रही है। प्रमुख सचिव, श्रम विभाग डॉ. एम.के. शन्मुगा सुंदरम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘हर हाथ को काम, हर युवा को सम्मान’ के विज़न के तहत यह महा-रोजगार अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
लखनऊ में पहले रोजगार महाकुंभ की बड़ी सफलता
26 से 28 अगस्त 2025 के बीच राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रथम रोजगार महाकुंभ में हजारों युवाओं को देश और विदेश की कंपनियों में नियुक्ति मिली थी। उस आयोजन की सफलता को देखते हुए अब दूसरा महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है।
वाराणसी में होगा आयोजन – हजारों नौकरियों के द्वार खुलेंगे
स्थान: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), करौंदी, वाराणसी
तारीखें: 9 और 10 दिसंबर 2025
इस रोजगार महाकुंभ में कुल 293 प्रतिष्ठित निजी कंपनियाँ भाग लेने जा रही हैं।
-
कुल रिक्तियाँ: 27,385
-
ऑनलाइन पंजीकरण: 21,685 अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का प्रवेश QR कोड आधारित डिजिटल सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी रहे।
विदेशी कंपनियों की सहभागिता — पर इज़राइल की कोई कंपनी नहीं
इस आयोजन में विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतुयूएई, ओमान और सऊदी अरब से कुल 14 विदेशी कंपनियाँ हिस्सा ले रही हैं। प्रमुख सचिव ने स्पष्ट किया कि इज़राइल की कोई भी कंपनी इस रोजगार महाकुंभ में भाग नहीं ले रही है।
तैयारियों का निरीक्षण
रोजगार महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा हेतु आज निम्न प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे—
-
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर
-
प्रमुख सचिव, श्रम डॉ. एम.के. शन्मुगा सुंदरम
-
जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार
-
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह
-
अपर निदेशक, सेवायोजन पी.के. पुंडीर
साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
