भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाकर इतिहास रच दिया

दूसरा मीम पंचायत वेब सीरिज के सीन का इस्तेमाल करके बनाया
खैर, आजकल पंचायत वेब सीरीज का ही बोल वाला है, तो दूसरा मीम पंचायत वेब सीरिज के सीन का इस्तेमाल करके बनाया गया.इसमें बताया गया कि रिजल्ट के दिन कैसे एक शख्स अपने पिताजी के साथ बैठकर चाय पीता है और रिजल्ट देखता है. अब ज़रा देखिए मतगणना वाले दिन चुनाव आयोग की क्या भूमिका होती है.अब जरा देखिए कि लड़के जो होते हैं ना, वो लड़कियों के बारे में कैसे डिस्कशन करते हैं और इलेक्शन रिजल्ट कैसे डिस्कस करते हैं. ये देखिए, इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन हमारे पापा टीवी के सामने कैसे खड़े रहते हैं, जैसे देश की सियासत का सारा भार इन्हीं के कंधों पर हो.
केजरीवाल और राहुल ने ट्राइड तो सो फार किया
ये देखिए, मीमर्स ने इतने सैड गाने को भी नहीं छोड़ा. केजरीवाल और राहुल ने ट्राइड तो सो फार किया, लेकिन इन द एंड, आई तो मोदी सरकार ही.अब जो मीम हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देख कर तो आपकी बहुत जोरों से हंसी छूट पड़ेगी. उत्तर प्रदेश में भाजपा को उम्मीद जैसा रिजल्ट ना मिलने पर देखिए कैसा फील हो रहा है.
वैसे ये मीम्स ही हैं जो आपको टेंशन से दूर ले जाते हैं
तो देखा आपने, कैसे मीम्स के ज़रिए पूरे इलेक्शन डे रिजल्ट को टारगेट किया जा रहा है... वैसे ये मीम्स ही हैं जो आपको टेंशन से दूर ले जाते हैं, आपको बता दें कि मीम्स हमारी जिंदगी से स्ट्रेस को मिटाने में अपना बहुत अहम योगदान देते हैं. तो इसलिए, इलेक्शन रिजल्ट के बारे में ज्यादा टेंशन मत लीजिएगा, बस मीम्स देखते रहिए और मुस्कुराते रहिए..