बहुजन नायकों की स्मृति में विचार गोष्ठी का आयोजन किया
 

Organized a seminar in memory of Bahujan heroes
Organized a seminar in memory of Bahujan heroes

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। सहारनपुर शहर के देहरादून रोड स्थित संत रविदास छात्रावास पर बहुजन नायकों की स्मृति में जन संदेश यात्रा हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कर्पूरी ठाकुर सेना प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा बुद्ध स्थल और बुद्ध संघ पर कब्जाकर समाज का शोषण करने कार्य किया जा रहा है

उन्होंने सभी से ईमानदारी से कार्य करते हुए शिक्षा हासिल कर जागृत होने की बात कहते हुए सबसे अधिक दलितों के साथ लवजिहाद होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना होशियारी के पढ़ाई भी व्यर्थ है। उन्होंने केन्द्र सरकार से कांशीराम साहब को भारत रत्न दिए जाने और उनकी तथा कर्पूरी ठाकुर की मृत्यु का पर्दाफाश करने की मांग की।  


दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर व आगाज संगठन की अध्यक्ष चंद्रकांता के माथुर ने सभी से गुलामियों की बेड़ियों से निकालकर अपनी विद्वता का प्रयोग करने की बात कहते हुए कहा कि हम किस पद पर कार्यरत है ये मेटर नही करता बल्कि जागरूक होकर जागृत करना चाहिए साथ ही उन्होंने सभी से समय से पहले कांशीराम साहब के देहांत पर चिंता व्यक्त करते हुए उनकी जांच कराई जानी चाहिए।

उन्होंने भारत रत्न, पदम विभूषण व अन्य अवॉर्ड से नवाजे जाने पर उक्त व्यक्तियों के भारत के उत्थान में क्या सहयोग दिया इस पर चर्चा करने की बात कहते हुए अनुसूचित जाति के आरक्षण को छीन लिए जाने के कुचक्र पर विस्तृत जानकारी प्रदान कर महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ पर्दाप्रथा, लवजिहाद, अंधविश्वास व आडंबर आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में बामसेफ लीडर इंजी० डीपी सिंह,   राजवीर सिंह, राजपाल सिंह अंबेडकर, तेजपाल सिंह व अजय बिरला समेत आदि ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम आयोजक श्री गुरु रविदास सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित गौतम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना गुणों के समान व्यक्ति मृत समान है इसलिए व्यक्ति को गुण संपन्न होना चाहिए इसलिए बहुजन समाज में जागृति हेतु भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की विचारधारा पर जन संदेश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान राजकुमार प्रधान, श्याम सिंह, जोरासिंह, राजमणि लाला, पंकज कुमार, सुशील बौद्ध, सतीश आजाद, राकेश बर्मन, राजमल प्रधान, गीताराम,  आरती डागर व सविता अंबेडकर समेत सैकड़ो व्यक्ति मौजूद रहे।

Share this story