वरिष्ठ समाजसेवी रूप कुमार शर्मा लक्ष्य एजुकेशनल सोसायटी के संरक्षक मनोनीत 
 

Senior social worker Roop Kumar Sharma nominated as patron of Lakshya Educational Society
Senior social worker Roop Kumar Sharma nominated as patron of Lakshya Educational Society
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। लखनऊ - "लक्ष्य एजुकेशनल सोसाइटी लखनऊ में अपनी गतिविधियों के बढ़ाकर संस्था का विस्तार करेगी।" इस निर्णय की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल दुबे ने सलाहकार सरोज प्रसाद के दिशा निर्देशन में ऐशबाग रोड स्थित डाइनिंग डिलाइट रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में की।


संस्था के अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि संस्था में कुछ नए सदस्यों को जोड़ने की मुहिम के तहत कुछ नए लोगों को जोड़ने का कार्य भी किया गया और आगामी होने वाली महिला सम्मान समारोह की रूपरेखा भी बनाई गई जोकि हमारे सलाहकार महोदय के लखनऊ वापसी पर उनके नेतृत्व में तैयार की जाएगी।

जिला अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्व में लखनऊ में 6 जुलाई को एक बैठक आहूत की गई है जिसमें नए सदस्यों को मनोनयन पत्र देकर उन्हें संस्था से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

संस्था में वरिष्ठ समाजसेवी लखनऊ जनकल्याण महासमिति के सचिव व मानवाधिकार जनसेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा को संस्था का संरक्षक बनाया गया। संस्था के अध्यक्ष द्वारा "लक्ष्य एजुकेशनल सोसायटी के बढ़ते कदम अभियान" के अन्तर्गत "लक्ष्य एजुकेशनल सोसायटी धार्मिक यात्रा" 7 जुलाई के बाद आयोजित की जाएगी 
जिसमें संस्था से जुड़े लोगों को एक धार्मिक स्थल की सैर संस्था के द्वारा कराई जाएगी। इस अभियान में "नई उड़ान" भी सहभागिता करेगी।

बैठक में लखनऊ महानगर की मंत्री अनिता सिंह, मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी लखनऊ जनकल्याण महासमिति के सचिव व मानवाधिकार जनसेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, नई उड़ान काउंसलर रीता सिंह पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवानी निगम और महामंत्री अनुराधा कश्यप, बबीता सक्सेना महिला मोर्चा नगर मंत्री, प्रतिभा शाही, रेखा शर्मा, गरिमा, दीप, पिंकी, चिकी, परी आदि के साथ राष्ट्रीय महिला दल के राष्ट्रीय महामंत्री संयोजक विनीत श्रीवास्तव उपस्थित थे।

संयोजक अनिल दुबे द्वारा विनीता श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष दुबे ने बताया कि संस्था निरंतर कुछ ना कुछ गतिविधियां की जा रही हैं और आगे भविष्य में भी हम कामना करते हैं कि उनके माध्यम से इसी तरह संस्था आगे बढ़ती रहे और उनका आशीर्वाद और प्यार हम सभी का संस्था को मिलता रहे।

Share this story