ज्येष्ठ पूर्णिमा पर वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार यादव ने किया विशाल भंडारा
Senior social worker Amit Kumar Yadav organized a huge feast on Jyeshtha Purnima
Jun 23, 2024, 16:18 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पवित्र माह ज्येष्ठ पूर्णिमा शनिवार को शाम 6 बजे से पवन पुत्र हनुमान जी के भव्य भंडारे व भजन संध्या का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार यादव ने किया। जा रहा है। भक्त जनों ने सपरिवार उपस्थित होकर प्रभु के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई व प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजक अमित कुमार यादव पूर्व पार्षद प्रत्याशी न्यू हैदरगंज तृतीय वार्ड ने हनुमान मंदिर, आवास विकास कॉलोनी, मुन्नू खेड़ा, पारा, लखनऊ में सुंदरकांड पाठ संगीतमय करवाया। भजन संध्या के दौरान विभिन्न धार्मिक झांकियां निकाली गई। देर रात तक चले विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोकुल ग्राम योजना प्रथम मुन्नू खेड़ा, गोकुल ग्राम योजना द्वितीय बीबी खेड़ा, हंस खेड़ा, पंडित खेड़ा, डॉक्टर खेड़ा ,कृष्णा नगर ,आशियाना, मानक नगर , हरदोई रोड ,राजाजीपुरम, आलमबाग, काकोरी, मलिहाबाद, सरोजिनी नगर तथा राजधानी के हजारों नागरिक इस धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।