शगुन ने ICSE बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त किये 97.4℅ मार्क्स, सेनाधिकारी बनकर देश की सेवा करने का है लक्ष्य

Shagun scored 97.4℅ marks in ICSE board exam, aims to serve the country by becoming an army officer.
Shagun scored 97.4℅ marks in ICSE board exam, aims to serve the country by becoming an army officer.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (RDSO), मानक नगर के कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक मिथिलेश कुमार एवं सविता विश्वकर्मा की पुत्री शगुन जोकि सेंट मैरी कान्वेंट इण्टर कालेज, मानक नगर की छात्रा है। शगुन ने ICSE बोर्ड की परीक्षा में 97.4 % मार्क्स प्राप्त किये

। शगुन को 3 विषय  (कम्प्यूटर, बायोलॉजी, हिस्ट्री) में 100% मार्क्स मिले। शगुन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं सभी गुरुजनों को दिया। शगुन ने बताया कि मैंने NCC जॉइन कर रखा है क्योंकि मेरा लक्ष्य NDA है जिससे मैं सेना ज्वाइन करके देश की सेवा कर सकूं। शगुन के माता-पिता ने बताया कि शगुन मल्टीपल एक्टिविटीज में शामिल रहती है, शगुन डांस और स्पोर्ट्स में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेडलिस्ट है। मल्टीपल एक्टिविटीज में शामिल रहने के बावजूद 97.4% मार्क्स प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है।

Share this story