Sharda Chit fund case -कोलकाता में सरकारी व्यवस्था फेल सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में
कोलकाता -कोलकाता में पिछले 4 घंटे से संवैधानिक संकट है कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई Sharda Chit Fund की जांच करने पहुंची उनको कोलकाता की पुलिस का प्रबल विरोध का सामना पहले करना पड़ा और स्थितियां यहां तक बिगड़ी कोलकाता की पुलिस ने सीबीआई कार्यालय पर ही कब्जा कर लिया और जिन सीबीआई अफसरों ने छापा डाला था उन सीबीआई अफसरों को ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना के बाद यह कहा जा रहा है कि संघीय ढांचा जो भारत सरकार का है उस पर एक बड़ा प्रहार हुआ है क्योंकि सीबीआई केंद्र सरकार की एजेंसी है और पुलिस स्थानीय सरकार की एजेंसी है और केंद्र सरकार की एजेंसी को यह भी अधिकार है कि वह पूरे देश में कहीं भी जाकर जांच कर सकती है।
कोलकाता की शारदा चिटफंड का मामला काफी चर्चित है और इसमें जैसे ही पूछताछ की बात शुरू की गई ममता सरकार ने इस बात का जबरदस्त विरोध किया और कोलकाता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जिस अधिकारी से पूछताछ की जानी है वह अधिकारी सबसे अच्छा अधिकारी माना जाता है।