शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवड़ यात्रा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह के आतिथ्य में निकाली गई

The grand Kanwar Yatra of Shiv Satsang Mandal was taken out under the hospitality of Vishwa Hindu Parishad's state vice president Harshvardhan Singh
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना)
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना)  शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवड़ यात्रा शाहाबाद के मुख्य मार्गों से निकाली गई।फर्रुखाबाद पांचाल घाट से चलकर यात्रा अपराह्न 02:30 बजे बेझा चौराहे से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवरधन सिंह के मुख्य अतिथ्य में शुरू हुई।आचार्य अशोक एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, युवा नेता पवन रस्तोगी ने कांवरियों का नेतृत्व किया।

यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए शाहजहाँपुर मार्ग से होते हुए शिव सत्संग मण्डल आश्रम मुख्यालय हुसेनापुर धौकल स्थित सिद्धनाथ बाबा मंदिर में पहुंची।जहाँ सभी श्रद्धालुओं ने महादेव पर जलाभिषेक किया। यात्रा में झांकियां, ढोल, डीजे, ढोल-ताशे के अलावा गावों से आई गदा पार्टी,कांवड़ यात्रा की शोभा रहे।। इस दौरान करीब समाजिक संस्थाओं और लोगों ने कांवड़ यात्रा का स्वागत किया। कांवड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने केशरिया, पीले रंग की साड़ी पहनी जबकि पुरुषों को भगवा रंग के गमछे के अलावा कार्यकर्ता ओम नमः शिवाय टी-शर्ट में नजर आए।शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण राम सेवक रस्तोगी द्वारा तैयार की शिव लिंग की झांकी रही। 

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, अशोक गुप्ता,के अलावा सभासद रमाकांत मौर्य, आज़ाद सिंह, अनिमेश त्रिवेदी, सोनपाल,मित्र परिवार के अनुराग श्रीवास्तव,शिव प्रसाद श्रीवास्तव,योगेंद्र यादव, संजय अग्निहोत्री,प्रभाकर बाजपेयी,अनमोल यादव, प्रदीप, योग प्रशिक्षक सत्यम सक्सेना, पूर्व प्रधान रमाकांत अवस्थी, सौरभ लाहौरी, लाला राम , प्रचारक प्रेम भाई, व्यवस्थापक यमुना प्रसाद सहित सैकड़ों कांवरिये शोभायमान हो रहे थे।इस काँवर यात्रा की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम इंस्पेक्टर राजदेव मिश्र ने किये।कोतवाली शाहाबाद पुलिस के अलावा थाना बेहटा गोकुल पुलिस का विशेष सहयोग रहा।

Share this story