Gold Smuggling Case मामले में केरल के IAS शिवशंकर Arrest

Gold Smuggling Case मामले में केरल के IAS शिवशंकर Arrest

National News Desk -Kerla Government में मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव रहे आई ए एस अधिकारी रहव शिवशंकर को ED (Enforcement Directorate ) ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब उनका इलाज एक मयूर5 hospital में चल रहा था । शिवशंकर द्वारा Kerala Highcourt में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए anticipetory Bail File की गई थी जिसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया ।

मामला 5 जुलाई से जुड़ा है जब Gold Smuggling का एक मामला सामबे आया था और एक व्यक्ति कोच्चि एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था जिसके पास से करोड़ों की सोने की jwellery पाई गई थी ।ED के पूछताछ में शिवशंकर का नाम सामने आने के बाद इन्हें सरकार द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था ।।

Highcourt में शिवशंकर के अधिवक्ता द्वारा कहा गया कि उनके client ने हमेशा जांच में सहयोग किया है लेकिन कोर्ट में ईडी के वकील द्वारा कहा गया कि यह जो बरामदगी हुई है उसमें लगता है कि इन सबके पीछे शिवशंकर ही मुख्य हैं ।



Share this story