श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं को दिया गया पंखों एवं मेज कुर्सियों का उपहार

Shri Kanak Bihari Seva Trust gifted fans and tables and chairs to girls' school students.
Shri Kanak Bihari Seva Trust gifted fans and tables and chairs to girls' school students.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। सदियों से समाज के धनसंपन्न, विशिष्ट और उदार लोग शिक्षालयों और धर्मालयों को सुचारू एवं निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु  श्रद्धानुसार दान कर दिया करते थे और इसी से समाज की उन्नति होती थी। ऐसा करके उनको आत्मसंतोष और पुण्यभाव प्राप्त होता था।

आज भी तमाम औद्योगिक घराने इस काम में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसके अतिरिक्त तमाम गैर सरकारी संगठन सामूहिक रूप से शिक्षालयों और धर्मालयों को मदद करते हैं। इसी क्रम में श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट भी एक है। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट, श्री कनक बिहारी चौक, लखनऊ द्वारा छात्राओं की शिक्षा को निर्बाध और सुचारू रूप से चलाने हेतु आज कुछ आवश्यक समान भेंट किया गया।

Shri Kanak Bihari Seva Trust gifted fans and tables and chairs to girls' school students.

ट्रस्ट की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल तथा सदस्य श्रीमती दुर्गेश नंदिनी द्वारा छात्राओं को गर्मी से बचते हुए सुचारू रूप से पढ़ाई करने हेतु बिजली के पंखे, मेज और कुर्सियां दी गईं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय परिवार की ओर से सुश्री कंचन अग्रवाल एवं श्रीमती दुर्गेश नंदिनी का विद्यालय में स्वागत किया और साथ ही उनके इस अवदान हेतु विद्यालय परिवार की ओर से उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Shri Kanak Bihari Seva Trust gifted fans and tables and chairs to girls' school students.

श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल का मानना है कि बालिकाओं की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास बहुत ही आवश्यक है तभी वे घर परिवार और समाज के कल्याण के लिए आगे बढ़ सकती हैं। साथ उन्होंने 20 मई 2024 को होने वाले चुनाव के हस्ताक्षर अभियान में भी विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं तथा 18 वर्ष की आयु वाली छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Share this story