Singer Daler Mehndi ने उगाए सरसो और गेहूं ,मोदी पर जताया भरोसा
पिछले बीस साल से Singer Daler Mehndi खेती कर रहे हैं मोदी पर जताया भरोसा और देशी बीज दिए जाने की मांग की

Bollywood singer daler mehndi
National News Desk -किसान आंदोलन में सबसे पंजाब और हरियाणा के किसानों की है इसमें सबसे ज्यादा पंजाबी जो सिंगर हैं उनमें भी किसानों के आंदोलन को लेकर अपना समर्थन दिए जाने की मांग की गई है लेकिन इसी बीच में सिंगर दलेर मेंहदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए किसानों के हित में फैसले को जायज बताया और कहा कि अब कोई भी बिचौलिया नहीं है कोई भी अपनी उपज कहीं भी भेज सकता है प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर लोगों को भरोसा करना चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 20 साल से वह खेती कर रहे हैं उन्होंने अपने खेत में उगाए गए सरसों और गेहूं को भी दिखाया साथ में उन्होंने कहा कि शलजम चुकंदर इन सब की भी खेती उनके द्वारा पिछले 20 साल से की जा रही है इसलिए अब किसानों को इस बात को समझना चाहिए और प्रधानमंत्री के ऊपर भरोसा करना चाहिए।
Twitter पर सिंगर दलेर मेहंदी के इस बयान को दिखाया गया है जिसे ट्वीट किया गया है जिसमें दलेर मेंहदी पीएम मोदी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं और किसानों को भी बात समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रिय किसान भाईओं और बहनों, pic.twitter.com/VWKseyFkKX
— नंदिता ठाकुर (@nanditathhakur) December 6, 2020
एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा जा रहा है की दलेर मेंहदी कही भाई मीका किसानों का समर्थन कर रहे हैं और यह भी पूछा जा रहा है कि किसान आप ही हैं यानी कि दलेर मेहंदी ही हैं कि उनका भाई भी मीका किसान है।
Magar Mika to bill ke against bol raha hai..Aap dono bhai kissan ho ya sirf aap hi ho.
— Akshay Sher (@sherakshay1) December 6, 2020
कैसे किसान आंदोलन पिछले 10 दिनों से लगातार ज्यादा चल रहा है और फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं फार्म बिल में संशोधन की मांग पहले की जा रही थी लेकिन अब पूरे के पूरे बिल को ही वापस लिए जाने की मांग खास करके पंजाब के किसानों के द्वारा की जा रही है कई दौर की वार्ता सरकार और किसानों के बीच में हो चुकी है अब ऐसे में एक ट्वीट किया गया है कि किसानों के समर्थन में भी आंदोलन होने चाहिए और किसान सिर्फ पंजाब में ही नहीं है कहने का मतलब यह है कि जिस तरीके से आंदोलन खास करके पंजाब और हरियाणा के ही किसानों के द्वारा किया जा रहा है देश के अन्य प्रदेशों में नहीं किया जा रहा है इससे यह साफ है कि किसान आंदोलन को कहीं ना कहीं राजनीतिक हवा भी दी जा रही है और मामले को सुलझाने के बजाय और उलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
जो किसान #कृषि बिल के समर्थन में है उनको इस बिल के #समर्थन में #आंदोलन करना चाहिए।
— Mohit (@mohitshows) December 6, 2020
किसान सिर्फ़ पंजाब में नहीं हैं।@nstomar @AmitShah @PiyushGoyal @BJP4India @TajinderBagga
Daler Mehndi के इस प्रयास को काफी सराहा जा रहा है ट्विटर(trending Tweet of india) पर और कहा जा रहा है कि एक तरफ जहां सारे लोग अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे में दलेर मेंहदी का किसानों को समझाने का प्रयास करना और सरकार के समर्थन में उतरना इस बात की भी ट्विटर पर तारीख की जा रही है।
अरे वाह,बहुत बढ़िया sir,आप जैसे लोगों की ही जरुरत है,जो इस बिल के समर्थन में आगे आएं।😊😊😊🤗क्योकि अराजकता फैलाने की celebraties में मानो होड़ सी लगी है।🙏🙏
— Gungun (@Gungun03637378) December 6, 2020
किसानों के समर्थन में भी कई सारी मुहिम चल रही है।
इस मेहनत करने वाले किसान भाई को नहीं सुना तो कुछ भी नहीं सुना।
— Sumit Jangir (@SumitJa51456004) December 6, 2020
Watch and RT please
जय हिन्द। सबसे पहले देश ।
जय जवान जय किसान, जय जय हिन्दुस्तान #FarmersProtestHijacked #FarmerProtestHijacked #FarmLaws2020 #Jai_ho
देश हित सर्वपरि है। pic.twitter.com/CM6pLDNtk6