लखनऊ और बाराबंकी में पहली बार आयोजित होगा स्मृति श्री प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ और बाराबंकी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पहली बार स्मृति श्री प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जो 29 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 2 फरवरी 2025 को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा। यह टूर्नामेंट श्री चंदन सिंह और नंदन सिंह की माता जी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में लखनऊ और बाराबंकी की 15 प्रतिष्ठित टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें BWCA, Unpredictable Tritons, CID, Career, SGPGI, Baba XI, Bashing Boys, Rising Phoenix, Cricket Mavericks, Aarasta Mayfair, Cricket Buddies, Supernova, UEEPL, Divine Heart 11, और Superlative VRT शामिल हैं। टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें डॉक्टरों की टीम, पुलिस बल की टीम, अधिकारियों का वर्ग और व्यापारी वर्ग के खिलाड़ी भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। मैच SGPGI, करियर, पार्थ और CSD सहारा गोमतीनगर जैसे प्रतिष्ठित मैदानों पर खेले जाएंगे।