एस.एम.एस. में नवाचार, स्टार्टअप व उद्यामता पर व्याख्यान आयोजित
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस, लखनऊ ने नवाचार, स्टार्टअप व एंट्रेंप्रेनेरशिप पर एक व्याख्यान विश्व विख्यात बायोटेक के वैज्ञानिक डॉ. हरिकेश बहादुर सिँह द्वारा एस.एम.एस. इंक्यूबेशन व एंट्रेंप्रेनेररशिप फाउंडेशन के माध्यम से दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया गया I इसमे बी.टेक, बी.सीए. व बी.वॉक. के 105 से अधिक छात्र / छात्राओं ने भाग लिया I इस विषय पर बहुत ही परस्पर संवादात्मक चर्चा हुई और वच्चों व शिक्षकों में उद्यमता के प्रति रुझान बढ़ा l
इस अवसर पर श्री शरद सिँह, सचिव व मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने छात्रों व शिक्षकों को वताया कि आज की पीढ़ी में सेवा में जाने के स्थान पर, स्टार्टअप व उद्यमता के प्रति रुझान बढ़ा है, और नियोक्ता के रूप में यह पीढ़ी काम करना चाहती है, जिसके लिए संस्थान पूर्ण सुविधा प्रदान कर रही है I प्रोफ. भरत राज सिँह, महानिदेशक (तकनीकी) ने भी अपने अनुभव को साझा किया और बच्चों को प्रेरित करते हुए मुख्यअतिथि व विशिष्ट वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया I