एस.एम.एस. में नवाचार, स्टार्टअप व उद्यामता पर व्याख्यान आयोजित

SMS Lecture organized on innovation, startup and entrepreneurship
SMS Lecture organized on innovation, startup and entrepreneurship

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस, लखनऊ ने नवाचार, स्टार्टअप व एंट्रेंप्रेनेरशिप पर एक व्याख्यान विश्व विख्यात बायोटेक के वैज्ञानिक डॉ. हरिकेश बहादुर सिँह द्वारा एस.एम.एस. इंक्यूबेशन व एंट्रेंप्रेनेररशिप फाउंडेशन के माध्यम से दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया गया I इसमे बी.टेक, बी.सीए. व बी.वॉक. के 105 से अधिक छात्र / छात्राओं ने भाग लिया I इस विषय पर बहुत ही परस्पर संवादात्मक चर्चा हुई और वच्चों व शिक्षकों में उद्यमता के प्रति रुझान बढ़ा l

Yy

इस अवसर पर श्री शरद सिँह, सचिव व मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने छात्रों व शिक्षकों को वताया कि आज की पीढ़ी में सेवा में जाने के स्थान पर, स्टार्टअप व उद्यमता के प्रति रुझान बढ़ा है, और नियोक्ता के रूप में यह पीढ़ी काम करना चाहती है, जिसके लिए संस्थान पूर्ण सुविधा प्रदान कर रही है I प्रोफ. भरत राज सिँह, महानिदेशक (तकनीकी) ने भी अपने अनुभव को साझा किया और बच्चों को प्रेरित करते हुए मुख्यअतिथि व विशिष्ट वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया I 

इस अवसर पर, एसोसिएट निदेशक, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह,डीन (इंजीनियरिंग), डॉ. हेमंत सिँह, विभागाध्यक्ष (इलेक्ट्रिकल), डॉ. अमरजीत सिँह, उद्यमता प्रकोष्ठ इंचार्ज, प्रोफ. ओम प्रकाश, विभागाध्यक्ष (मैकेनिकल), डॉ. कमलेश सिँह, विभागाध्यक्ष (सिविल), डॉ आशा कुलश्रेष्ठ, शिक्षकगण सुनीत मिश्रा, दिब्या मिश्रा, व छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया I कार्यक्रम का संचालन बी.टेक.की छात्राओं वर्तिका सिँह व सहयोगी द्वारा किया गया I

Share this story