सपा नेता रामभजन चौबे ने  बाढ़ पीड़ितों की समस्या पर एडीएम को सौंपा मांगपत्र 
 

SP leader Rambhajan Choubey submitted a memorandum to the ADM on the problems of flood victims
SP leader Rambhajan Choubey submitted a memorandum to the ADM on the problems of flood victims
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोण्डा में विधान सभा क्षेत्र तरबगंज के पूर्व सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे ने वृहस्पतिवार को तहसील  के ग्राम साखीपुर के मजरा चहलवा में सरयू  की कटान से दर्जनों आवास क्षतिग्रस्त होने व मवेशियों के चारे के संकट को दूर करने के लिए वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र एडीएम को दिया। मांगपत्र में पीड़ितों की समस्या पर दुख व्यक्त करते हुए सपा नेता ने आरोप लगाया कि साखीपुर में अधिकारी राहत के नाम पर आश्वासन बांट रहे हैं। 
     मांगपत्र में कहा गया है कि चहलवा में नदी की कटान से लगभग ढाई तीन किमी तक कृषि भूमि नदी में समा गई है।जिससे ढाई  तीन सौ बीघे में बोई फसल नष्ट हो गई। क्षेत्र में मवेशियों के चारे का अकाल पड़ गया है। कटान क्षेत्र में राहत शिविर की स्थापना न होने व मानव व मवेशी डाक्टर की तैनाती न होने से बच्चे बुजुर्ग वायरल बुखार व अन्य बीमारियों से तथा मवेशी संक्रामक रोगों से पीडित  हैं।
   सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने क्षतिग्रस्त दर्जनों कच्चे पक्के मकान की सूची देकर गृह स्वामियों को समुचित मुआवजा और  उनकी आवासीय समस्या के तात्कालिक हल के लिए पोलीथीन के अस्थाई शिविर लगाने और बाढ़ समस्या के स्थायी हल के लिए ठोस योजना बनाने का अनुरोध किया है।

Share this story