नाव दुर्घटना में मृतकों  के परिजन से मिले सपा नेता 

SP leaders met the relatives of those killed in the boat accident
SP leaders met the relatives of those killed in the boat accident
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। गोण्डा की टेढ़ी नदी में पिछले रविवार को नाव पलटने से मरे रामायणी दो युवकों के परिजनों से मिलकर सपा नेताओं ने मृतक  परिजनों को शांत्वना दिया।
 

 तरबगंज के ग्राम  रांगी निवासी  रामायण पाठ के लिए जा रहे दो युवकों की नदी में  डूबने से हुई दो युवकों की मौत पर  सपा के वरिष्ठ युवा नेता मनोज चौबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ  मृतक सत्य नारायण पाण्डेय के परिजनों से मुलाकात शोक संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने  कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। प्रशासनिक सुविधाएं नाममात्र भी नहीं उपलब्ध है।जिसके कारण लोग अपनी जान तक गंवा रहे हैं। श्री चौबे रामबाबू तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अन्नू पांडेय, प्रमोद पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, विकास पांडेय, रजनीश पांडेय, सुधांशु मिश्र, रिंटू सिंह, अंकित पांडेय,ओम बाबू यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Share this story