विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान: गांव व नगर में चलेगा सफाई अभियान, दूर होगी गंदगी:डॉ दीक्षा जोशी

Special Communicable Disease and Dastak Campaign: Cleanliness campaign will be run in village and city, dirt will be removed: Dr. Diksha Joshi
Special Communicable Disease and Dastak Campaign: Cleanliness campaign will be run in village and city, dirt will be removed: Dr. Diksha Joshi
हरदोई (अम्बरीष सक्सेना)  शाहाबाद उप जिलाधिकारी डॉ दीक्षा जोशी ने तहसील सभागार में एक से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्टूबर के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। 

उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए।नगरीय व ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। ब्लाॅक स्तरीय कार्ययोजना बनाते समय  सीएचसी के अधीक्षक, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी बैठक करते हुए कार्ययोजना बनाएं। 


सी एच सी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार दीक्षित ने बताया कि सभी डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, आशा, एएनएम पूरी जिम्मेदारी के साथ अभियान पर काम करें।तहसील टास्क फोर्स बैठक एवं संचारी रोग नियंत्रण एवम् दस्तक अभियान , टी.डी./डी.पी.टी. अभियान बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डॉ दीक्षा जोशी ने की।

जिसमें ब्लाक शाहाबाद टोडरपुर पिहानी के समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।डॉ एम.पी. जायसवाल, बी.डी.ओ. सुश्री काजल शाहाबाद,खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल झा ,पशु चिकित्साधिकारी रघुवीर सिंह, ईओ शाहाबाद आर आर अंबेश ,पिहानी ई ओ,सीडीपीओ राजेंद्र कुमार शाहाबाद , ब्लाक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ अभय सिंह, अंकित मिश्रा, डब्लू एच ओ पंकज अस्थाना, अरविंद कुमार सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर सुनिल कुमार , ए आर ओ रूपेश वर्मा आदि  संबंधित अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story