विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान: गांव व नगर में चलेगा सफाई अभियान, दूर होगी गंदगी:डॉ दीक्षा जोशी
उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए।नगरीय व ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। ब्लाॅक स्तरीय कार्ययोजना बनाते समय सीएचसी के अधीक्षक, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी बैठक करते हुए कार्ययोजना बनाएं।
सी एच सी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार दीक्षित ने बताया कि सभी डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, आशा, एएनएम पूरी जिम्मेदारी के साथ अभियान पर काम करें।तहसील टास्क फोर्स बैठक एवं संचारी रोग नियंत्रण एवम् दस्तक अभियान , टी.डी./डी.पी.टी. अभियान बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डॉ दीक्षा जोशी ने की।
जिसमें ब्लाक शाहाबाद टोडरपुर पिहानी के समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।डॉ एम.पी. जायसवाल, बी.डी.ओ. सुश्री काजल शाहाबाद,खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल झा ,पशु चिकित्साधिकारी रघुवीर सिंह, ईओ शाहाबाद आर आर अंबेश ,पिहानी ई ओ,सीडीपीओ राजेंद्र कुमार शाहाबाद , ब्लाक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ अभय सिंह, अंकित मिश्रा, डब्लू एच ओ पंकज अस्थाना, अरविंद कुमार सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर सुनिल कुमार , ए आर ओ रूपेश वर्मा आदि संबंधित अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।