धूमधाम से रामराज्यम की प्रस्तुति के साथ मना सेंट जोसेफ का दसवॉ वार्षिकोत्सव
St Joseph's tenth anniversary celebrated with pomp and show of Ramrajyam
Nov 25, 2024, 07:12 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सेंट जोसेफ समूह की सीतापुर रोड शाखा के विशाल प्रांगण में 10वॉ दो दिवसीय वार्षिक समारोह अभिव्यक्ति-2024 रामराज्यम बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया।
वार्षिक समारोह का शुभारंभ स्वतंत्र देव सिंह डॉक्टर नीरज बोरा के साथ सेंट जोसेफ समूह की प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल एवं नम्रता अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
दीपों की रोशनी से जगमगाया सेंट जोसेफ - मनाई दीपावली विद्या की देवी मा सरस्वती की वन्दना के पश्चात विद्यालय के लगभग 450 जूनियर व सीनियर बच्चों ने साउंड व लाइट के साथ संपूर्ण रामायण पर आधारित संगीतमय रामराज्यम की प्रस्तुति दी ।जिसे देखकर अतिथियों के साथ उपस्थित सभी लोग अविभूत हो गये। श्री रामजन्म सें लेकर प्रभु राम के अयोध्या धाम व राज्याभिषेक तक के सारे प्रसंगों को बच्चों ने मंच पर जीवंत कर दिया।
श्रीरामचन्द्र के अयोध्या आगमन पर पूरा सेंट जोसेफ विद्यालय दीपों की रोशनी से सराबोर हो गया। प्रभु के अयोध्या आने की खुशी में जमकर दीवाली मनाई गयी। इस अद्भुत दृश्य से उपस्थित जन समूह आश्चर्यचकित हो गया। सभी जय श्री राम का उद्घोष करने लगे।
मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि बात जब संस्कारों की होती है तो श्री रामायण का प्रत्येक चरित्र संस्कारों की प्रतिमूर्ति है, जो समाज के लिये एक आदर्श प्रस्तुत करता है एवं सभी के लिये अनुकरणीय है। सेंट जोसेफ विद्यालय पढाई के साथ संस्कारों की शिक्षा पर विशेष बल देता है। बाल्यकाल से ही बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करना विद्यालय का उद्देश्य रहा है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामायण पर आधारित रामराज्यम इसका संदेश है।
इस अवसर जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह और विधायक लखनऊ उत्तर डा0 नीरज बोरा तथा श्री योगेश शुक्ला विधायक बक्शी का तालाब एंव मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती नम्रता अग्रवाल, रिटा0 स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल कर्नल पी के चौधरी के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या,शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थी। समारोह के अंत में प्रबंध निदेशक श्री अनिल अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों व उपस्थित जन समूह के आगमन के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।और कहा कि सेंट जोसेफ विद्यालय समूह हमेशा सभी बच्चों को संस्कारिक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।