हाईटेक गणित-विज्ञान माइक्रोस्केल किट से लैश हुए प्रदेश के राजकीय इण्टर कॉलेज
जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा को विज्ञानोत्परक बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी राजकीय इण्टर कॉलेजों में उपरोक्त विज्ञान गणित किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं,प्रत्येक किट के साथ उसकी यूज़र मैनुअल पुस्तिका भी उपलब्ध करवाई जा रही है जिसकी सहायता से सम्बंधित विषय के शिक्षक शिक्षिका किट में रखे उपकरणों से प्रयोग करवाने का तरीका भी जानेंगे।
डॉ0 दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा यू पी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में पहले ही एन सी ई आर टी द्वारा तैयार किया गया पाठ्यक्रम लागू है,वर्तमान पाठ्यक्रम में गणित और विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं द्वारा नित नए वैज्ञानिक नवाचार कर प्रदेश को विकास के नए आयाम देने के लिए एन सी ई आर टी नई दिल्ली ने विज्ञान वर्ग के सभी मुख्य विषयों (गणित,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) के सुलभ ज्ञानार्जन के लिए सुविधाजनक गणित व विज्ञान किट तैयार किये हैं ,जो विभाग द्वारा सभी राजकीय इण्टर कॉलेजों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
विज्ञान गणित किट जहां एक ओर छात्र छात्राओं को आसानी से प्रायोगिक कार्य करने की सुविधा देगा वहीं पोर्टेबल विज्ञान किट द्वारा हाईटेक प्रयोगशालाओं में कम सामग्री खर्च कर के पाठ्यक्रम के सभी चैप्टर्स को समझने की राह भी आसान करेगा लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों लखनऊ,हरदोई, उन्नाव,सीतापुर,लखीमपुर खीरी, रायबरेली के राजकीय इण्टर कॉलेजों को उपलब्ध करवाए जाने वाले गणित व विज्ञान किटों के आंकड़े निम्नलिखित हैं।
जनपद लखीमपुर खीरी में राजकीय इण्टर कॉलेजों के लिये उपलब्ध करवाई गई गणित किट 11 विज्ञान किट 11
जनपद हरदोई में राजकीय इण्टर कॉलेजों के लिये उपलब्ध करवाई गई गणित किट 11 विज्ञान किट 11
जनपद सीतापुर में राजकीय इण्टर कॉलेजों के लिये उपलब्ध करवाई गई गणित किट 27 विज्ञान किट 27
जनपद लखनऊ में राजकीय इण्टर कॉलेजों के लिये उपलब्ध करवाई गई गणित किट 21 विज्ञान किट 21
जनपद रायबरेली में राजकीय इण्टर कॉलेजों के लिये उपलब्ध करवाई गई गणित किट 23 विज्ञान किट 23
जनपद उन्नाव में राजकीय इण्टर कॉलेजों के लिये उपलब्ध करवाई गई गणित किट 12 विज्ञान किट 12
(नोट--विज्ञान किट की संख्या का मतलब उतनी ही संख्या भौतिक विज्ञान किट,रसायन विज्ञान किट और जीव विज्ञान किट से है, यदि किसी जनपद को उपलब्ध करवाए गए विज्ञान किट की संख्या 11 है तो उसका मतलब उस जनपद को 11 भौतिक विज्ञान किट, 11 रसायन विज्ञान किट, और 11 जीव विज्ञान किट,उपलब्ध करवाए गए हैं)
विज्ञान एवं गणित किट की विशेषताएं
विज्ञान व गणित किट पोर्टेबल होता है।
विज्ञान व गणित किट द्वारा प्रयोग करवाने में बहुत ही कम मात्रा में प्रयोगशाला सामग्री खर्च होती है।
विज्ञान व गणित किट से शिक्षक द्वारा अपने विषय के प्रयोग का प्रदर्शन(डिमांस्ट्रेशन) शिक्षण कक्ष के टेबल पर भी किया जा सकता है।
विज्ञान व गणित किट सिर्फ़ एन सी ई आर टी नई दिल्ली के किट अनुभाग द्वारा ही निर्धारित दर पर प्राप्त किया जा सकता है,
किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त कोई भी विद्यालय इसको एन सी ई आर टी नई दिल्ली के किट अनुभाग से सरकारी दर पर प्राप्त कर सकते हैं।
विज्ञान और गणित किट द्वारा प्रायोगिक कार्य करने से छात्र छात्राओं में नवाचार करने की जिज्ञासा का विकास होगा।
विज्ञान और गणित किट के उपयोग से छात्र छात्राओं में विषयवस्तु के अनुप्रयोग की समझ बढ़ेगी।
विज्ञान और गणित किट राजकीय इण्टर कॉलेजों में छात्र संख्या में भी वृद्धि करेगा।
विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह द्वारा मण्डल के राजकीय (बालक/बालिका)इण्टर कॉलेजों में अब विज्ञान व गणित किट द्वारा छात्र छात्राओं को प्रयोग करवाये जाने की समीक्षा की जा रही है, सभी जिला विद्यालय निरीक्षको से उनके जनपद को उपलब्ध करवाए गए विज्ञान व गणित किट से सम्बंधित सूचना मांगी गई है। डॉ0दिनेश कुमार,मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने बताया कि सत्र 2024-25 में गणित विज्ञान किट के उपयोग से राजकीय इण्टर कॉलेजों में विज्ञान वर्ग के शिक्षण अधिगम में एक नई ऊर्ज़ा का संचार होगा।