जिले के 17 पीएमश्री विद्यालय के छात्रों ने किया प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग

Students of 17 PM Shri schools of the district participated in the competitions
 
Students of 17 PM Shri schools of the district participated in the competitions
बलरामपुर। सोमवार को स्पोर्ट  स्टेडियम ग्राउंड में जिले के 17 पीएम श्री विद्यालयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिता संपन्न हुई । जिसमें विभिन्न प्रकार की  प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद एवं जिला  सूचना अधिकारी आशुतोष रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के द्वारा किया गया।


कार्यक्रम मे सदर खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम, डीसी मोहित देव , जिला व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडे, नवीन सिंह, अनुराग रस्तोगी, सिद्धनाथ पांडे अमित सिंह, अनुदेशक प्रज्वल दीक्षित, अमित कश्यप, अजीत पासवान, वैभव ओझा, अभिषेक पांडे, विभा अर्जुन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Students of 17 PM Shri schools of the district participated in the competitions

100 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रथम स्थान गुलाम राजा बहरामपुर उतरौला, द्वितीय स्थान बृजमोहन महुआ धानी उतरौला तृतीय स्थान अंगज रेहरा बाजार सहजौरा ने प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुनीता सीएस सिंहवापुर प्रथम, सोनी सहजौरा द्वितीय व अनामिका नगवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम बृजमोहन महुआ धनी उतरौला, द्वितीय आलोक नगवा गैंडास बुजुर्ग तथा तृतीय आनंद राव बरगदवा सैफ ने प्राप्त किया। 


बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रियंका बरगदवा सैफ, द्वितीय ममता टेढ़वा नवाबाद, तृतीय सुमित्रा सिंहवापुर ने प्राप्त किया।कबड्डी बालक वर्ग प्रथम स्थान पीएम श्री विद्यालय धुसाह, द्वितीय बरगदवा सैफ पचपेड़वा ने प्राप्त किया।  कबड्डी बालिका वर्ग में  प्रथम स्थान नगवा गैंडास बुजुर्ग, द्वितीय महुआ धनी उतरौला ने प्राप्त किया। वही खो खो प्रतियोगिता में पीएम श्री विद्यालय धुसाह तथा  द्वितीय स्थान महुआ धानी उतरौला ने प्राप्त किया। चक्का फेक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामजी पांडे पीएम श्री विद्यालय धुसाह बलरामपुर, गोला फेक प्रथम स्थान धर्मेंद्र धुसाह बलरामपुर रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान शहजौरा रेहरा बाजार व द्वितीय स्थान विशंभरपुर श्रीदत्तगंज ने प्राप्त किया।

Tags