राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ की छात्राओं ने किया सौ प्रतिशत मतदान करने का आह्वान
 

Girls students of Government Girls Inter College Sarosa Bharosa Lucknow called for 100 percent voting
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ की छात्राओं ने किया सौ प्रतिशत मतदान करने का आह्वान
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। जनपद लखनऊ द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,सरोसा -भरोसा, लखनऊ  में मतदाता जागरूकता हेतु  'लोकतंत्र का पर्व' वृहद स्तर पर मनाया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  मैडम रेखा दिवाकर, उप शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल,  श्री रावेन्द्र  सिंह बघेल, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय , लखनऊ  मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ दिनेश कुमार, उपस्थित रहे l 


कार्यक्रम का शुभारंभ दर्प प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प तथा बैज अलंकरण तथा उद्बोधन से किया। उक्त अवसर पर छात्राओं  के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग  किया,  विद्यालय की छात्राओं  ने सभी अभिभावकों  को शपथ दिलाकर   20 मई को  2024 को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया  तथा  साथ ही  विद्यालय में विभिन्न कौशल विकास कॉर्नर्स का भी निर्माण किया गयाl

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ की छात्राओं ने किया सौ प्रतिशत मतदान करने का आह्वान

समुदाय को जागरूक करने के लिए कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया तथा साथ ही आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रोबोट, टेलीविजन आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया छात्राओं ने लोगों को मतदान से संबंधित मेहंदी लगाकर मतदान की महत्ता  समझाने का प्रयास किया तथा साथ ही मतदान से ही संबंधित रंगोली का भी निर्माण किया गया lउक्त अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गयाl मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक , लखनऊ मण्डल मैडम रेखा दिवाकर ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान का प्रतिशत कम क्यों है ये चिंताजनक विषय है और इसके लिए सभी को मिलकर विचार करना होगा तथा घर से मतदान केंद्र तक की दूरी तय करनी होगी ।

विद्यालय के बच्चे सशक्त होकर अपनी बात रख रहे हैं ये प्रशंसनीय है।तत्पश्चात ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय ,लखनऊ श्री रावेन्द्र सिंह बघेल ने विद्यालय की प्रधानाचार्या को बधाई देते  हुए उपस्थित जनों से मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उपस्थित मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी,लखनऊ मण्डल  डॉ दिनेश कुमार ने  अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने का अनुरोध किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमती अर्चना यादव सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित  किया तथा आए हुए सभी

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ की छात्राओं ने किया सौ प्रतिशत मतदान करने का आह्वान

अतिथियों को 20 मई 2024 को उनके अधिकार का प्रयोग अवश्य करने हेतु आग्रह कियाl  कार्यक्रम का समापन सभी के द्वारा ली गयी शपथ के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं वन्दना तिवारी,मधु रस्तोगी,पूनम ओझा,गज़ाला औसाफ़ सिद्दीक़ी,दीप्ति विश्वकर्मा,निशा सिंह,मीना कुमारी, किरन  यादव ,आरती सक्सेना,प्रमिला सिंह,उर्मिला,प्रियंका त्रिपाठी,अर्चना यादव,कंचन द्वारा किया गया।डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि मतदान प्रतिशत में सार्थक वृद्धि के लिए विद्यालयों द्वारा आयोजित ऐसे भव्य मतदान जागरूकता कार्यक्रम लोकतन्त्र के इस महापर्व के लिए समाज को बढ़ चढ़ कर मतदान करने की नई ऊर्ज़ा प्रदान करेंगे।

Share this story