यूपी बोर्ड में एस०के०डी० एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने बिखेरी अपनी प्रतिभा की चमक

SKD Academy students shine their talent in UP Board
SKD Academy students shine their talent in UP Board
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। एस.के.डी. एकेडमी यू०पी० बोर्ड 2024 का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा।इण्टरमीडिएट परीक्षा में कौशल ने 96.6 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में 7वां स्थान व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। हर्षराज सिंह ने 95.6 प्रतिशत तथा पारूल वर्मा ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

विद्यालय के कर्मचारी श्री कृष्ण कुमार शर्मा जो बढ़ई के पद पर कार्यरत हैं उनकी पुत्री अनुष्का शर्मा ने विद्यालय में 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।निशान्त यादव ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 95.7 प्रतिशत के साथ लखनऊ में 6वां स्थान और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मो० फरजान 93.3 प्रतिशत, वैष्णवीगंगवार 92.7 प्रतिशत तथा युवराज चौरसिया ने 90.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।विद्यालय प्रबन्धक श्री एस०के०डी० सिंह जी के कार चालक श्री जग प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार ने 82.0 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की।

SKD Academy students shine their talent in UP Board

इन सभी विद्यार्थियों ने अपने नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम जनपद में ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया है।विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार हमारे पुराने छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे है, ये छात्र भी समाज और देशहित में उल्लेखनीय कार्य करेगें।

बच्च्चों ने अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय से प्राप्त हुये रेगुलर असाइमेंन्ट व उपयुक्त मार्गदर्शन को दिया।

विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री एस.के.डी. सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, सह निदेशक श्रीमती निशा सिंह, प्रधानाचार्या डॉ० शैली श्रीवास्तव (ई० ब्लॉक, राजाजीपुरम) ने सभी सफल विद्यार्थियों को व उनके माता-पिता को बधाई दी तथा माह जुलाई में सफल विद्यार्थियों के सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की।

Share this story