छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक, कर्मचारियों ने हिमालय बचाव की प्रतिज्ञा ली 

Students, teachers and staff took a pledge to save the Himalayas
Students, teachers and staff took a pledge to save the Himalayas
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। शारदा इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । शिक्षक मनमोहन गोस्वामी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला और समस्त बच्चों से राधाकृष्णन जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही
शिक्षक मनमोहन गोस्वामी ने बच्चों को यह भी सीख दी कि वह हमारे भारत के महापुरुषों  के जीवन से प्रेरणा लेकर भविष्य में अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करें। इस अवसर पर  शिक्षक मनमोहन गोस्वामी ने  समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षक कर्मचारियों  को हिमालय बचाव प्रतिज्ञा भी दिलवाई। उप प्रधानाचार्य गोमती चंद  की अध्यक्षता एवं शिक्षक मनमोहन गोस्वामी के संचालन मे आयोजित  कार्यक्रम में  संजीव कुमार  दिनेश चंद  सुहेब खान  इंदु मेहता मंजू आर्य, निर्मला कापड़ी अंजलि पाल मेहराब अली हिमांशु गंगोत्री बिष्ट लक्ष्मण सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Share this story