बलरामपुर के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष योगदान करने वाले एम एल के पी जी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि यह बलरामपुर के लिए अविस्मरणीय व सुखद पल है कि तराई के ऑक्सफोर्ड के नाम से विख्यात एम एल के महाविद्यालय समय समय पर शैक्षिक उन्नयन के लिए ऐसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करता रहता है।
इसमें जुड़कर कार्य करने वाले विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं क्योंकि उन्हें नए विचार सीखने और कार्य करने की प्रेरणा मिलता है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन सचिब विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल उपक्रम बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन में विशेष योगदान रहा है। अब तक परास्नातक तथा शोध छात्र-छात्राओं को बैग प्रदानकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल के प्रति आभार व्यक्त किया। समन्वयक डॉ सद्गुरु प्रकाश ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि निष्काम गुप्ता को एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सोशल अवेयरनेस अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कई शिक्षक व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।