छात्र बनेंगे पत्रकार बनाएंगे समाचार

Students will become journalists and make news.
Students will become journalists and make news.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। एलबीएस कॉलेज गोण्डा में समाचार लेखन विषय पर  विद्यार्थियों का छह दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण संपन्न हुआ। महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में चल रहे एड-ऑन कोर्स के अंतर्गत हिंदी विभाग ने विद्यार्थियों को तीस घंटों में पत्रकारिता के हुनर सिखाए। 


पाठ्यक्रम के समापन सत्र के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने कहा कि समाचार लेखन में भाषा का सजग और सतर्क व्यवहार किया जाता है। जो लोग भाषा  प्रयोग में निपुण युवा ही सफल पत्रकार  बन सकते हैं । उन्होंने इस मौके पर हिंदी विभाग और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। 

हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि खोजी पत्रकार समाचार सूँघ लेते हैं। कलम, कागज और कैमरा के सहारे पत्रकार तरह-तरह की घटनाओं और लोक संवेदना को जन-जन तक पहुंचा देते हैं। प्रो. जयशंकर तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता के जरिएसंवैधानिक मूल्यों का विकास किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन सृजनात्मक लेखन के लिए प्रेरित किया  श्री शुक्ल ने कोर्स के सभी सत्रों के सुंदर संचालन के लिए विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. मुक्ता टंडन को धन्यवाद दिया।
 प्रियांशी उपाध्याय, अंकित कुमार, प्रिया शुक्ला, हर्षिता सिंह, स्वाति सिंह, अभिषेक शुक्ला सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचारों को साझा किया।

Share this story