सफलता : शाहाबाद में युवान ने सर्वाधिक अंक के साथ किया टाप
Success: Yuvan topped in Shahabad with highest marks.
Tue, 14 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय). सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में शाहाबाद के युवान पाठक ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक पाकर हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र में टाप किया है।युवान पाठक ने द मसूरी इंटरनेशनल स्कूल शाहजहांपुर से इस परीक्षा में उत्तीर्ण कर सफलता पाने का गौरव पाया है।
शाहाबाद क्षेत्र में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले युवान के पिता डॉ अमित कुमार पाठक और माता रश्मि मिश्रा ने इसको अपने बेटे की मेहनत और लगन के साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन व बड़ो के आशीर्वाद का परिणाम बताया है।होनहार बालक युवान ने बताया कि वह बड़े होकर आईआईटीएन बन कर देश का गौरव बढ़ाना चाहता है। कहा कि अगर प्रयास सार्थक दिशा में हैं
तो मंजिल प्राप्त करना आसान है इसलिये सदैव अपने लक्ष्य को निर्धारण करके तैयारी करता है। इस सफलता पर उनके परिवारिकजनों में पूर्व प्रवक्ता अशोक पाठक, आशा मिश्रा, आलोक पाठक एडवोकेट, प्रदीप पाठक,अनिल,सुमित, श्रेय शुक्ला आदि ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही स्कूल परिवार ने भी अपने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।