आर० आर० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस के प्रथम दिन का सफल आयोजन
आयोजन का उद्घाटन प्रोफेसर आर0के0 दीक्षित विभागध्यछ फार्माकोलॉजी के0जी0एम्0यू0 तथा प्रोफेसर मनशफ आलम, प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली ने दीप प्रज्वालित कर कियाI इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन एकेडेमिक श्री दुर्गेश वर्मा, संयोजक डॉ० धीरेन्द्र कुमार तथा अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहेI
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।ए0के0टी0यू0 से सम्बद्ध बक्शी का तालाब स्थित आर० आर० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स लखनऊ में दो दिवसीय International Conference on Biotechnology, Pharmacology & Artificial Intelligence Innovations for Sustainable Development (ICBPAIISD-2024) के प्रथम दिन का सफल आयोजन किया गयाI आयोजन का उद्घाटन प्रोफेसर आर0के0 दीक्षित विभागध्यछ फार्माकोलॉजी के0जी0एम्0यू0 तथा प्रोफेसर मनशफ आलम, प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली ने दीप प्रज्वालित कर कियाI इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन एकेडेमिक श्री दुर्गेश वर्मा, संयोजक डॉ० धीरेन्द्र कुमार तथा अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहेI