सर्वेयर कार्य मन लगाकर करें और निर्धारित समय में पूरा करें:-मंगला प्रसाद सिंह

Surveyors should do their work diligently and complete it within the given time:- Mangala Prasad Singh
Surveyors should do their work diligently and complete it within the given time:- Mangala Prasad Singh
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)   आज रसखान प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण- 2024 हेतु सर्वेयर कर्ता का जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी निष्पक्षता के साथ सर्वे का कार्य किया जाये। शासन के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

किसी दबाव में कार्य न किया जाये। योजना का अच्छी तरह से प्रचार प्रसार किया जाये। ग्राम सभा की बैठक करा ली जाये। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाये। गरीब बस्तियों पर विशेष जोर दिया जाए। लोगों को जाकर बतायें कि सर्वे के समय लोग अपने घर पर मिलें। पंचायत घरों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों व बाजारों  में होर्डिंग व बैनर लगवाए जाएं। इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट व सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाये।

कोई भी पात्र छूटने न पाए। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि सर्वेयर मन लगाकर कार्य करें व कार्य को निर्धारित समय में पूरा करें। पीडी पीपी त्रिपाठी व अन्य प्रशिक्षकों द्वारा सर्वे के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story