परास्नातक के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया
 

Tablets were distributed to postgraduate students
Tablets were distributed to postgraduate students
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अल्लीपुर, हरदोई  में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण स्मार्ट फोन/टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत परास्नातक के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय मे स्थित शाहीद मेजर पंकज पांडे सभागार में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि सार्वजनिक शिक्षोन्नयन  संस्थान के संस्थापक-प्रबन्धक तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी "मधुपेश" जी एवं समारोह अध्यक्ष  श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी जी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया ।

 सार्वजनिक शिक्षोन्नयन  संस्थान के संस्थापक प्रबन्धक तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी "मधुपेश" जी द्वारा अपने उद्बोधन मे स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस वैज्ञानिक युग में इन उपकरणों की आवश्यकता समाज को आगे बढ़ाने के लिए है तथा इसका उपयोग सही दिशा में किया जाना चाहिए इसके द्वारा विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षा तथा प्रशिक्षण में मदद मिलती है।  जिससे जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है । 

  समारोह अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ने कहा यदि आप इस टेबलेट का सदुपयोग अपने कैरियर निमार्ण के लिये करेगे तो यह वरदान के रूप मे है जिसमे आवश्यकतानुसार सभी ज्ञान सहजता से उपलब्ध हो जाता है । यह मार्गदर्शक की तरह शिक्षा मे आ रही सही समस्याओ का समाधान करने मै समर्थ है ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि आचार्य सर्वेश शुक्ल ने कहा सच्चा विद्यार्थी जीवन भर सीखने को तत्पर रहता है जिसके वो अपने ज्ञान अपग्रेड और अपडेट रखते हुये प्रगतिशील रहता है ।
 इस अवसर पर एम.ए. तथा एम.एस-सी. के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.एस0एस0त्रिवेदी , डॉ. शशिकांत पांडे ,डॉ. विवेक बाजपेई,सुश्री पारुल गुप्ता , सुश्री मेघा गुप्ता, सुश्री सुमन कुशवाहा सहित  समस्त शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आनंद विशारद जी ने किया।

Share this story